Last Updated on January 22, 2025 8:57, AM by Pawan
Denta Water IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का 220.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 22 जनवरी को खुलने वाला है। एक दिन पहले कंपनी ने 10 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 66.15 करोड़ रुपये हासिल किए। IPO में 75 लाख नए शेयर जारी होंगे। क्लोजिंग 24 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है।
Denta Water IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल होगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।