Markets

BPCL Q3 results: हर शेयर पर 5 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 20% बढ़कर ₹3,181 करोड़ पर पहुंचा

BPCL Q3 results: हर शेयर पर 5 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 20% बढ़कर ₹3,181 करोड़ पर पहुंचा

BPCL Q3 Results: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 3,806 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,181 करोड़ रुपये रहा था। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बुधवार 22 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

BPCL ने बताया कि तिमाही आधार पर उसके मुनाफे में 66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई क्योंकि इससे पहले सितंबर तिमाही में उसने 2,297 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में दिसंबर तिमाही के दौरान गिरावट आई है। BPCL ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 2 फीसदी घटकर 1.27 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1.3 लाख करोड़ रुपये था।

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रिफाइनरी थ्रूपुट 9.54 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रहा, जबकि पिछले साल यह 9.86 एमएमटी था। मार्केटिंग के मोर्चे पर बात करें तो, BPCL की तिमाही बिक्री सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 13.43 एमएमटी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12.92 एमएमटी था। वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट इस दौरान 0.26 एमएमटी रहा।

इस बीच, BPCL के शेयर बुधवार 22 जनवरी को एनएसई पर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 278.3 रुपये के भाव पर बंद हुए। जनवरी में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 5.76 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 20.20 फीसदी गिरा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top