Uncategorized

5% तक चढ़ा इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, बाजार बंद होने के बाद NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 109% रिटर्न | Zee Business

5% तक चढ़ा इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, बाजार बंद होने के बाद NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 109% रिटर्न | Zee Business

Last Updated on January 22, 2025 18:59, PM by Pawan

 

Dhruv Consultancy Service Limited Order: स्मॉल कैप कंसल्टेंसी कंपनी ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड को पश्चिम बंगाल में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से 4.67 करोड़ रुपये (4,67,73,597.00 रुपये) का ठेका मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को ये ठेका M/S ग्लोबल इंफ्रा सॉल्यूशंस के साथ जॉइंट वेंचर और MS कंसल्टेंट के सहयोग से मिला है. बुधवार को ध्रुव कंसल्टेंसी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की दमदार तेजी के साथ बंद हुआ है.

स्कारा-कटवा रोड तक 4 लेन आर्थिक गलियारे से संबंधित है ऑर्डर

ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी यह ठेका बोवाईचंडी से गुस्कारा-कटवा रोड तक 4 लेन आर्थिक गलियारे के विकास से संबंधित है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 116A के अंतर्गत आता है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी इस प्रोजेक्ट में स्वतंत्र इंजीनियर सेवाएं प्रदान करेगी. यह प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना के तहत हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) पर  विकसित की जा रही है. प्रोजेक्ट की निर्माण अवधि 24 महीने है और इसके बाद अगले 24 महीने तक, अगर कोई खराबी या टूट-फूट होती है तो उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी निर्माण करने वाली कंपनी की ही होगी.

14.03 लाख रुपए की जमा करनी होगी बैंक गारंटी

NHAI से मिले लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) के मुताबिक  स्वीकृति पत्र मिलने के सात दिन के अंदर उसकी एक कॉपी पर हस्ताक्षर करके जमा करना होगा, यह इस बात का प्रमाण होगा कि कंपनी को शर्तें मंजूर हैं. साथ ही, कंपनी को 15 दिनों के अंदर 14,03,208.00 रुपये की बैंक गारंटी भी जमा करनी पड़ेगी. यह राशि कुल ठेके की रकम का 3% है और इसे सिक्योरिटी के तौर पर अगले 50 महीनों तक  मान्य रखा जाएगा.

पांच फीसदी तक चढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 109.73% रिटर्न

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान ध्रुव कंसल्टेंसी लिमिटेड का शेयर 4.97% या 6.10 अंक चढ़कर 128.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 5% या 6.19 अंकों की तेजी के साथ 130.03 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 168.33 और 52 वीक लो 60.20 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 4.15% और पिछले एक साल में शेयर ने 109.73% तक रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 246.62 करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top