Uncategorized

स्मॉलकैप कंपनी को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पहुंचे अपर सर्किट में; सालभर में 107% दे चुकी है रिटर्न

स्मॉलकैप कंपनी को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पहुंचे अपर सर्किट में; सालभर में 107% दे चुकी है रिटर्न

Last Updated on January 22, 2025 22:43, PM by Pawan

स्मॉलकैप कंपनी ध्रुव कंसल्टेंसी (Dhruv Consultancy) लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल में भारतमाला परियोजना के तहत बड़ा प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है। इस खबर के आते ही शेयरों पर निवेशक बुलिश हो गए और देखते ही देखते शेयरों पर 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी को ऑर्डर मिलने की जानकारी कंपनी ने BSE अनाउंसमेंट में दी। इस प्रोजेक्ट के तहत बोवाईचंडी से गुस्कारा-कटवा रोड तक 4 लेन का शानदार आर्थिक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। प्रोजेक्ट की कुल कीमत ₹4.67 करोड़ (जीएसटी छोड़कर) है। इसे पूरा करने के लिए 24 महीने का समय दिया गया है, और इसके बाद 24 महीने तक डिफेक्ट्स को ठीक करने की जिम्मेदारी भी कंपनी पर होगी।

इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए ध्रुव कंसल्टेंसी ने M/S ग्लोबल इन्फ्रा सॉल्यूशंस और MS कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर शानदार ज्वाइंट वेंचर बनाया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिले इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ ध्रुव कंसल्टेंसी ने अपने अनुभव और विश्वसनीयता का दमखम दिखाया है।

अब बात करते हैं शेयर बाजार की, जहां इस खबर ने जबरदस्त हलचल मचाई। बुधवार को कंपनी का शेयर BSE पर 4.97% की तेजी के साथ ₹128.95 पर बंद हुआ, जबकि NSE पर यह ₹130.03 तक पहुंच गया। कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई ₹167.35 और लो ₹61.25 है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 107.12% का शानदार रिटर्न दिया है।

मार्केट कैप के लिहाज से कंपनी अब ₹244.57 करोड़ के स्तर पर है। इस प्रोजेक्ट से न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, बल्कि इसका असर शेयर बाजार में भी दिखेगा। निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों की नजर अब इस बात पर है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को कितनी तेजी और कुशलता से पूरा करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top