Uncategorized

Wipro के नतीजे अनुमान से बेहतर फिर भी विश्लेषकों की राय जुदा

Wipro के नतीजे अनुमान से बेहतर फिर भी विश्लेषकों की राय जुदा

 

आईटी दिग्गज विप्रो ने 17 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी के नतीजे बाजार अनुमान से बेहतर रहे। सोमवार को विप्रो का शेयर दिन के कारोबार में 7.37 फीसदी की तेजी के साथ 302.65 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया और आ​​खिर में 6.49 फीसदी की बढ़त के साथ 300.15 पर बंद हुआ। तुलना करें तो सेंसेक्स 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 77,073.44 पर बंद हुआ। बीएसई-100 सूचकांक 0.53 फीसदी चढ़कर 24,594.55 पर बंद हुआ।

नुवामा के अनुसार विप्रो का तीसरी तिमाही का प्रदर्शन अनुमान के मुकाबले बेहतर रहा। आईटी सेवा खंड का राजस्व तिमाही आधार पर 0.1 फीसदी बढ़ा और ​स्थिर मुद्रा (सीसी) में सालाना आधार पर इसमें 0.7 फीसदी की कमजोरी आई। विप्रो के नतीजे नुवामा के ताजा अपग्रेड विश्लेषण के अनुरूप हैं जिसमें कंपनी को अनुकूल पोर्टफोलियो मिश्रण और मजबूत मार्जिन प्रदर्शन के बाद नवंबर 24 में ‘होल्ड’ से अपग्रेड करके ‘खरीदें’ रेटिंग दी गई थी।

सुधरते मार्जिन परिदृश्य के आधार पर नुवामा ने वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के अनुमानों को 5 फीसदी और 2 फीसदी तक बढ़ा दिया है। नुवामा ने 350 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है। नोमूरा का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में विप्रो का 262.9 करोड़ डॉलर का राजस्व अनुमान से बेहतर है।

वर्टिकलों के लिहाज से हेल्थकेयर और विनिर्माण ने स्थिर मुद्रा के तहत तिमाही आधार पर 6.7 फीसदी और 2.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जबकि बीएफएसआई ने तिमाही आधार पर 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की। नोमूरा ने इस शेयर के लिए 340 रुपये पर कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है।

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2024-27 का आईटी सेवा राजस्व करीब 3.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। उनका अनुमान है कि विप्रो वित्त वर्ष 2025 में लगभग 17 प्रतिशत का परिचालन मार्जिन हासिल करेगी, जिससे वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान पीएटी में 7.5 प्रतिशत की चक्रवृद्धि दर से इजाफा होगा। इसलिए मार्जिन में सुधार को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025 के ईपीएस अनुमान को लगभग 5 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। फर्म ने 290 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर के लिए तटस्थ रेटिंग बरकरार रखी है।

रिपोर्टों से संकेत मिला है कि मैक्वेरी ने 330 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है। बेहतर मार्जिन को ध्यान में रखते हुए मैक्वेरी ने यह न​जरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने टेक महिंद्रा की तुलना में विप्रो को उसकी कायाकल्प योजना के कारण तरजीह दी है। एमके के विश्लेषकों ने कहा कि विप्रो ने तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर परिचालन प्रदर्शन किया। कंपनी प्रबंधन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि तीसरी तिमाही में छंटनी का असर अनुमान से कम रहा।

रिपोर्ट के अनुसार सिटी ने 280 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘बेचें’ रेटिंग बनाए रखी है, क्योंकि उसने सुधार धीमा रहने की आशंका जताई है। मॉर्गन स्टेनली ने 250 रुपये के लक्ष्य के साथ अपनी ‘अंडरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है। उसकी रेटिंग में कहा गया है कि वेतन वृद्धि के प्रभाव के बावजूद मार्जिन उम्मीद से अधिक रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top