Uncategorized

Stocks to Watch: आज GSFC और Hindustan Copper समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्‍शन, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Watch: आज GSFC और Hindustan Copper समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्‍शन, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on January 20, 2025 9:28, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: स्‍थानीय शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर प्रमुख कंपनियों में बिकवाली से ऐसा हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 423 अंक के नुकसान में रहा था। जबकि निफ्टी में 108 अंक की गिरावट आई थी। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों, बैंकों और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव के अलावा विदेशी फंडों की निकासी का सिलसिला जारी रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। उतार-चढ़ाव से भरे सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 423.49 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 76,619.33 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 779.53 अंक तक लुढ़ककर 76,263.29 पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 108.60 अंक यानी 0.47 फीसदी फिसलकर 23,203.20 पर आ गया था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से इन्फोसिस में करीब छह फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। देश की दूसरी बड़ी आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड के नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे। हालांकि, कंपनी ने मांग बढ़ने से तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 11.46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसी तरह एक्सिस बैंक के शेयर भी तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद चार फीसदी तक गिर गए थे। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा था।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें BLS International Services, NBCC, GSFC, Hindustan Copper, Bharat Dynamics, Manappuram Finance और IDBI Bank शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Sterling and Wilson Renewable Energy, Kalyan Jewellers India, Infosys, Policy Bazaar, Netweb Technologies India, Axis Bank और Vijaya Diagnostic Centre के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top