Markets

अमेरिका में आज से ट्रंप 2.0 का आगाज़, जानिए किन सेक्टरों की होगी बल्ले-बल्ले, किनको लग सकता है झटका

अमेरिका में आज से ट्रंप 2.0 का आगाज़, जानिए किन सेक्टरों की होगी बल्ले-बल्ले, किनको लग सकता है झटका

Last Updated on January 20, 2025 14:00, PM by Pawan

Donald Trump Oath Ceremony : आज से ट्रंप 2.0 का आगाज़ होगा। रात 10.30 बजे ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा। सब यही जानाना चाहते है कि ट्रंप का आना हमारे बाजारों के लिए कैसा होगा। किन सेक्टरों के लिए चांस है और किसको चैलेंज। ट्रंप 2.0 के नफे-नुकसान का डिटेल में एनालिसस करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की मिताली जैन ने कहा कि ट्रंप 2.0 में भारत के लिए चांस और चैलेंज दोनों ही रहेंगे। भारत के लिए चांस की बात करें तो अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर गहरा सकता है। इसके चलते भारत सप्लाई चेन का विकल्प बन सकता है। इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटल, केमिकल, टेक्स्टाइल और ऑटो इंडस्ट्री को फायदा हो सकता है। मजबूत डॉलर भारतीय एक्सपोर्टरों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। US- भारत रिश्ते में मजबूती से डिफेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े शेयरों को फायदा हो सकता है।

ट्रंप 2.0: भारत के लिए चैलेंज

ट्रंप 2.0 में भारत के लिए चैलेंज भी होंगे। ट्रंप अमेरिका फर्स्ट एजेंडा के तहत इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ सकते हैं। इससे भारतीय फार्मा,IT और टेक्स्टाइल कंपनियों के लिए चुनौती पैदा हो सकती है।

 

ट्रंप 2.0: टैक्स कटौती की तैयारी?

ट्रंप कॉरपोरेट टैक्स 21 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर सकते हैं। इससे भारतीय कंपनियों को भी फायदा मिल सकता है।

ट्रंप 2.0: फार्मा पर क्या असर?

दवा की कीमतें घटाने की कोशिश से प्राइसिंग पर दबाव संभव है। जेनरिक ड्रग्स की डिमांड बढ़ने से ए्क्सपोर्ट में ग्रोथ संभव है।

ट्रंप 2.0: एनर्जी और कमोडिटी

अमेरिका में तेल-गैस प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद है। तेल-गैस प्रोडक्शन बढ़ने से क्रूड कीमतें स्थिर रह सकती है। इससे IOC, BPCL और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को फायदा हो सकता है।

ट्रंप 2.0: मेटल और इंफ्रा

अमेरिका में इंफ्रा में निवेश बढ़ने की उम्मीद है। इंफ्रा में निवेश बढ़ने से मेटल कंपनियों को फायदा हो सकता है। यह खबर टाटा स्टील और हिंडाल्को के लिए अच्छी है। वहीं, अगर ट्रंप 2.0 में चीन पर ऊंचे टैरिफ लगे तो टेक्सटाइल-इलेक्ट्रॉनिक्स के फायदा होगा

दुनिया भर के बाजारों की नजर ट्रंप 2.0 पर है। आज भारतीय वक्त के हिसाब से रात 10.30 बजे डॉनल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण है। कल डॉनल्ड ट्रंप के निजी समारोह में दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों को रात्रिभोज पर बुलाया गया था। इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हुए थे। डॉनल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई है। डॉनल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

इस बीच डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले चीनी राष्ट्रपति से फोन पर बात की है। डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग के साथ बातचीत काफी अच्छी रही। दोनों देशों के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन विश्व शांति के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top