Last Updated on January 18, 2025 18:27, PM by Pawan
RBL Bank December Quarter Result: प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 86 प्रतिशत घटकर 32.63 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 233.09 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी स्टैंडअलोन इनकम एक साल पहले के मुकाबले 16 प्रतिशत बढ़कर 4609.66 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3968.95 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में RBL बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 2.92 प्रतिशत रह गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3.12 प्रतिशत था। इसी तरह नेट NPA रेशियो भी कम होकर 0.53 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 0.80 प्रतिशत था।
