Last Updated on January 17, 2025 22:17, PM by Pawan
Jio Financial Services December Quarter Result: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे सामने आ गए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर फ्लैट रहकर 294.78 करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 293.82 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 438.35 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 413.61 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2024 तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कंसोलिडेटेड बेसिस पर खर्च सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 130.75 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले 98.95 करोड़ रुपये पर थे। कंपनी की ब्याज आय लगभग 22 प्रतिशत की कमी के साथ 210.07 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 269.08 करोड़ रुपये थी।
