Uncategorized

गिरते बाजार में ये Defence PSU stock कराएगा ताबड़तोड़ कमाई! Motilal Oswal ने बनाया टॉप पिक; मिल सकता है 30% तक रिटर्न – in the falling market this defense psu stock will provide huge earnings motilal oswal made top pick – बिज़नेस स्टैंडर्ड

गिरते बाजार में ये Defence PSU stock कराएगा ताबड़तोड़ कमाई! Motilal Oswal ने बनाया टॉप पिक; मिल सकता है 30% तक रिटर्न – in the falling market this defense psu stock will provide huge earnings motilal oswal made top pick – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on January 17, 2025 21:34, PM by Pawan

Defence stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों के लिए एक और सप्ताह गिरावट भरा रहा। इस हफ्ते (13 जनवरी-17 जनवरी) दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1% गिरकर बंद हुए। बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से करीब-करीब 11% गिर चुके हैं। इनमें अभी भी गिरावट जारी है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच सेंसेक्स के लिए यह हफ्ता दवाब भरा रहा और इंडेक्स 760 अंक टूट गया। वहीं, निफ्टी 23,200 के स्तर तक फिसल तक गया है।

बाजार में गिरावट के बीच अच्छे क्वालिटी वाले अंडर वैल्यूड स्टॉक्स निवेश के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बाजार में गिरावट के बीच मजबूत ऑर्डरिंग के दम पर डिफेन्स सेक्टर के पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) को खरीदने की सलाह दी है।

Bharat Electronics: टारगेट प्राइस 360| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 28%|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 360 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर BUY रेटिंग दी है। स्टॉक शुक्रवार को 282 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 28 प्रतिशत का अपसाइड दे सकता है।

शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पिछले कुछ महीने से दबाव में दिखा है। पिछले एक महीने के दौरान स्टॉक में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, शुक्रवार (17 जनवरी) को यह 2.17% चढ़कर 282 पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 340 रुपये जबकि 52 वीक लो 171 रूपए है। बीएसई पर स्टॉक का फुल मार्केट कैप (Mcap) 2,06,245 करोड़ रुपये है।

Bharat Electronics: ब्रोकरेज की कमेंट्री

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर पॉजिटिव बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि डिफेन्स इलेक्ट्रॉनिक्स में कंपनी के पास मार्केट हिस्सेदारी है। कंपनी के पास स्वदेशीकरण के साथ बड़े डिफेन्स ऑर्डर से लाभ उठाने की क्षमता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास 2QFY25 के अंत तक 74,600 करोड़ रुपये की एक मजबूत ऑर्डर बुक है। यह रेवेन्यू पर हेल्दी आउटलुक, स्थिर मार्जिन और वर्किंग कैपिटल पर कंट्रोल और स्वस्थ रिटर्न रेश्यो प्रोवाइड करता है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि उसे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में बीईएल (BEL) की बाजार हिस्सेदारी बढ़ती रहेगी और कंपनी रक्षा बाजार में कैपिटल एक्सपेंडिचर में वृद्धि की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top