Uncategorized

Q3 Results: 7% गिरा LTI Mindtree का मुनाफा, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे, शेयर पर रखें नजर

Q3 Results: 7% गिरा LTI Mindtree का मुनाफा, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे, शेयर पर रखें नजर

Last Updated on January 16, 2025 18:29, PM by Pawan

 

LTI Mindtree Q3 Results: लार्सन एंड टर्बो ग्रुप की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग कंपनी LTI Mindtree ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में तिमाही और सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ये अनुमान से भी कम रहा है. हालांकि, तिमाही आधार पर कंसो आय में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान LTI Mindtree का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.

LTI Mindtree Q3 Results: तीसरी तिमाही के मुनाफे में आई 7.1 फीसदी की गिरावट

LTI Mindtree की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 7.1 फीसदी गिरकर 1086.7 करोड़ रुपये (1140 करोड़ रुपए अनुमान) रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1169.3 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 9873.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 9236.1 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) में कंपनी की कुल कमाई 28974.9 करोड़ रुपये रही, जबकि मुनाफा 3473.4 करोड़ रुपये रहा.

LTI Mindtree Q3 Results: कामकाजी मुनाफा गिरा, मार्जिन भी घटा 

LTI Mindtree के कामकाजी मुनाफे में 8.9% की गिरावट आई है और यह 13,289 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में मुनाफा 14,582 करोड़ रुपये था. मुनाफे का मार्जिन (EBIT Margin) भी घटकर 13.8% रह गया है, जो पिछली तिमाही में 15.5% था. 31 दिसंबर, 2024 तक 742 सक्रिय ग्राहक थे. 50 लाख डॉलर (करीब 41.5 करोड़ रुपये) से अधिक वाले ग्राहकों की संख्या पिछले साल के मुक़ाबले 3 बढ़कर कुल 152 हो गई है.

LTI Mindtree Q3 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान LTI Mindtree का शेयर 2.45% या 142.80 अंकों की तेजी के साथ 5978.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.57 % या 150.05 अंकों की बढ़त के साथ 5,987.60 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 6,767.95 रुपए और 52 वीक लो 4,513.55 रुपए है. कंपनी के शेयर ने छह महीने में 7.65% रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 3.98% तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top