Last Updated on January 16, 2025 10:02, AM by Pawan
शॉर्ट सेलर नेट एंडरसन अपनी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) को बंद कर रहे हैं। यह वही शख्स हैं, जिन्होंने अरबपतियों गौतम अदाणी, जैक डोर्सी और कार्ल इकान को लेकर रिपोर्ट्स पब्लिश करके अपना नाम बनाया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंडरसन ने बुधवार को फर्म की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक लेटर में लिखा कि हिंडनबर्ग रिसर्च बंद करने के पीछे कोई एक खास बात नहीं है। कोई खास खतरा नहीं है, स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं और न ही कोई बड़ी व्यक्तिगत समस्या है।
हिंडनबर्ग रिसर्च को लेकर जो इंटेंसिटी और फोकस चाहिए, उसकी वजह से बाकी दुनिया और वे लोग मिस हो रहे हैं, जिनकी उन्हें परवाह है। एंडरसन ने लिखा, ‘अब मैं हिंडनबर्ग को अपने जीवन का एक चैप्टर मानता हूं, न कि वह एक मुख्य चीज जो मुझे परिभाषित करती है।”
