Uncategorized

हिंडनबर्ग के प्रेत से पीछा छूटते ही अडानी ग्रुप के शेयर बने रॉकेट, जानिए कहां पहुंच गई कीमत

हिंडनबर्ग के प्रेत से पीछा छूटते ही अडानी ग्रुप के शेयर बने रॉकेट, जानिए कहां पहुंच गई कीमत

Last Updated on January 16, 2025 11:15, AM by Pawan

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में तेजी आई है। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने की खबर से ग्रुप के शेयरों में काफी तेजी दिख रही है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें ग्रुप पर शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इसके कारण ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट आई थी। ग्रुप का 150 अरब डॉलर मार्केट कैप स्वाहा हो गया था। हालांकि उसके बाद से काफी हद तक अडानी ग्रुप के शेयरों ने इस नुकसान की भरपाई कर ली है।अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.8 फीसदी तेजी के साथ 1,126.80 रुपये पर पहुंच गया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 7.7% उछलकर 2,569.85 रुपये पर पहुंच गया। अडानी टोटल गैस भी 7% तेजी के साथ 708.45 रुपये पर आ गया। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 6.6% उछलकर 832.00 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पोर्ट्स भी 5.5% की तेजी के साथ 1,190 रुपये पर आ गया। ग्रुप की सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबूजा में चार फीसदी से अधिक तेजी रही जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में तीन फीसदी से अधिक तेजी आई। अडानी विल्मर का शेयर शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।

अडानी की नेटवर्थ

इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में बुधवार को भी तेजी रही। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 7.47 अरब डॉलर की तेजी आई थी जबकि बुधवार को इसमें 1.30 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 74.8 अरब डॉलर पहुंच गई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.94 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अडानी एशियाई रईसों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे और दुनिया में 20वें नंबर पर हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top