Markets

Pharma Sector Q3 Expectation: कैसे रह सकते हैं सेक्टर के Q3 नतीजे, जानिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज की क्या है राय

Pharma Sector Q3 Expectation: कैसे रह सकते हैं सेक्टर के Q3 नतीजे, जानिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज की क्या है राय

Last Updated on January 15, 2025 18:17, PM by Pawan

Pharma Sector Q3 Expectation:  बाजार का फोकस अब Q3 नतीजों पर है। कैसे होंगे फार्मा कंपनियों के नतीजे इसपर ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Sec) ने बड़ी रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक Q3 फार्मा सेक्टर की आय ग्रोथ 10 फीसदी संभव है। भारतीय कारोबार की आय 13 फीसदी और यूएस कारोबार की आय 5% की बढ़त संभव है। वहीं EBITDA मार्जिन 50 bps और ग्रॉस मार्जिन 167 bps की बढ़त देखने को मिल सकती है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि सस्ते कच्चे माल, बेहतर सेल्स मिक्स के चलते मार्जिन सुधरेगा। M&A में उछाल से भारतीय कारोबार में सुधार दिखेगा। US में जेनरिक दवा कारोबार का अच्छा प्रदर्शन मुमकिन है। R&D खर्च सालाना आधार पर 134% बढ़ा है और मार्जिन में सुधार को सीमित किया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि Q3 में ल्यूपिन के US कारोबार में सालाना आधार पर अच्छा सुधार मुमकिन है। gSpiriva, gMyrbetriq, gPred Forte दवा से सहारा मिला है। वहीं ल्यूपिन के भारतीय कारोबार ग्रोथ 15% पर रहा सकता है जबकि मार्जिन में जोरदार उछाल मुमकिन है।

सन फार्मा

Q3 में सन फार्मा का स्पेशलिटी सेल्स ग्रोथ साल -दर-साल आधार पर 11% संभव है। भारतीय कारोबार ग्रोथ 12% संभव है। R&D खर्च बढ़ने का असर मार्जिन पर दिखेगा।

डॉ रेड्डीज

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक gRevlimid दवा की कम बिक्री का असर डॉ रेड्डीज के US कारोबार पर संभव है। Q3 में कंपनी की आय में 3%, और EBITDA मार्जिन 5% ग्रोथ संभव है।

जायडस लाइफ

भारतीय कारोबार ग्रोथ 9% संभव है। US में ढ़ीली बिक्री का असर कारोबार पर दिखेगा। आय में 2% की गिरावट देखने को मिल सकती है जबकि EBITDA मार्जिन 8% निगेटिव ग्रोथ संभव है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि तीसरी तिमाही में एल्केम का भारतीय कारोबार 9% पर रह सकता है जबकि US कारोबार में 10% की बढ़त संभव है। हालांकि ज्यादा कॉस्ट के चलते EBITDA में दबाव संभव है।

अधिग्रहण के चलते तीसरी तिमाही में कंपनी की आय ग्रोथ में सालाना आधार पर 48% संभव है। कम मार्जिन वाले कारोबार को मिलाने से मार्जिन पर दबाव संभव है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top