Markets

Market trend : Sensex दिन के उच्चतम स्तर से 500 अंक गिरा, Nifty 23200 से नीचे फिसला

Market trend : Sensex दिन के उच्चतम स्तर से 500 अंक गिरा, Nifty 23200 से नीचे फिसला

Last Updated on January 15, 2025 14:49, PM by Pawan

Market today : ऑटो, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में कमजोरी के बीच 15 जनवरी की दोपहर को फ्रंटलाइन इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन की अधिकांश बढ़त खो दी और सपाट कारोबार करते दिख रहे हैं। मिडकैप ने भी अधिकांश बढ़त खो दी है। जबकि स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। दोपहर 2 बजे के आसपास सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 500 अंक गिरकर 76,504 के आसपास कारोबार कर रहा था,जबकि निफ्टी 23,200 से नीचे टूट गया था। हालांकि बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि लगभग 2,123 शेयरों में तेजी आई है, 1,296 शेयरों में गिरावट आई है और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इंट्राडे बिकवाली के बावजूद, विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी के रिवर्सल ने एक “बुलिश हरामी” पैटर्न का फॉर्मेशन किया है,जो दर्शाता है कि आगे की बढ़त के लिए तेजड़ियों को निफ्टी को 23,340 से ऊपर ले जाना होगा। एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर ने कहा कि 17-23 जनवरी की समय-सीमा निकट आने के साथ ही 22,830 और 23,000 के बीच सपोर्ट तथा 23,355 और 23,470 के बीच बने रजिस्टेंस पर कड़ी नजर बनी रहेगी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि जैसे-जैसे अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण नजदीक आ रहा है,ट्रम्प के कार्यों और बादार पर उनके संभावित प्रभाव पर स्पष्टता आने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी रिपोर्टें हैं कि ट्रंप मामूली टैरिफ बढ़त के साथ शुरुआत कर सकते हैं। इससे बड़े अमेरिकी निर्यातकों पर दबाव पड़ेगा,लेकिन बातचीत के लिए गुंजाइश बनी रहेगी। अगर ऐसा होता है तो यह डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में आगे की बढ़ोतरीरुक सकती है। ऐसा होने तक एफआईआई की बिकवाली जारी रह सकती है। जिसके चलते बाजार में फिलहाल कोई तेजी नहीं आएगी।

अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा है। उसके बाद निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स का नंबर है। सरकार द्वारा क्यूआईपी के जरिए पांच सरकारी बैंकों के लिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद पीएसयू बैंकिंग स्टॉक विशेष रूप से एक्शन में दिख रहे हैं।

निफ्टी में शामिल पावर स्टॉक्स में अच्छी तेजी आई है। जिसमें एनटीपीसी, पावर ग्रिड और कोल इंडिया में 4 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बाद ट्रेंट और मारुति सुजुकी इंडिया का स्थान रहा। गिरावट की बात करें तो बजाज ट्विन्स ने दबाव बनाया और निफ्टी के टॉप लूजरों में रहा इसके बाद एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस और एक्सिस बैंक में भी गिरावट देखने को मिली।

आज के सबसे चर्चित स्टॉक में शॉपर्स स्टॉप का नाम शामिल रहा। शॉपर्स स्टॉप के मुनाफे में सालाना आधार पर 37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आज ये शेयर 11 फीसदी भागा है। सुला वाइनयार्ड्स ने भी निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया। तीसरी तिमाही में अब तक के सबसे ज़्यादा अर्निंग का ऐलान करने के बाद आज इस शेयर में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top