Uncategorized

33% टूट चुका है यह मल्टीबैगर Defence PSU Stock, अब आई एक बड़ी खुशखबरी

33% टूट चुका है यह मल्टीबैगर Defence PSU Stock, अब आई एक बड़ी खुशखबरी

Last Updated on January 15, 2025 18:18, PM by Pawan

 

Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को लेकर एक गुड न्यूज है. कंपनी तेजस MK1 की चौथी प्रोडक्शन लाइन जल्द शुरू करने जा रही है. मतलब, मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार होने जा रहा है. वर्तमान में कंपनी के 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं जहां Tejas Mk1 की मैन्युफैक्चरिंग होती है. दो यूनिट्स बेंगलुरू में और एक नासिक में है. चौथी प्रोडक्शन लाइन को शुरू करने की तैयारी है जिसकी कैपेसिटी हर साल 6 एयरक्राफ्ट तैयार करने की है. आज Hindustan Aeronautics का शेयर एक चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ 3823 रुपए पर बंद हुआ और अपने हाई से यह 33% टूट चुका है.

प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ जाएगी

नई प्रोडक्शन लाइन शुरू हो जाने के बाद Hindustan Aeronautics की टोटल कैपेसिटी 30 एयरक्राफ्ट एक साल में तैयार करने की हो जाएगी. वर्तमान में यह 24 एयरक्राफ्ट की है. माना जा रहा है कि 2026 के मिड से चौथा प्रोडक्शन लाइन ऑपरेशनल हो जाएगा. कैपेसिटी एक्सपैंशन की मदद से कंपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डिमांड को डिलिवरी करने को लेकर बेहतर पोजिशन में होगी. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है, लेकिन समस्य एग्जीक्यूशन को लेकर ही है.

अपने हाई से 33% टूट चुका है स्टॉक

Hindustan Aeronautics डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जिसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. पिछले कुछ समय से यह शेयर दबाव में है. 9 जुलाई 2024 को इस स्टॉक ने 5675 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद से शेयर डाउनट्रेंड में है. 13 जनवरी को स्टॉक ने 3772 रुपए का लो बनाया. फिलहाल यह शेयर दबाव में है और अपने हाई से 33-35% तक टूट चुका है.

H2 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

डोमेस्टिक ऐनालिस्ट निर्मल बंग का मानना है कि FY25 की दूसरी छमाही में फिर से डिफेंस सेक्टर में मोमेंटम देखने को मिलेगा. इस फिस्कल में अब तक डिफेंस आउटपुट 1.27 लाख करोड़ रुपए का है जो फिस्कल अंत तक 1.75 लाख करोड़ रुपए और 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाने की उम्मीद है. भार डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. ऐनालिस्ट को यह स्पेस ओवरऑल स्ट्रक्चरल आधार पर पसंद है. डिफेंस बजट लगातार बढ़ रहा है. जियो पॉलिटिकल क्राइसिस का भी असर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top