Uncategorized

रूस पर नए प्रतिबंधों के बीच इन 5 Oil PSU Stocks में निवेश का मौका, ब्रोकरेज ने 63% तक अपसाइड के दिये टारगेट

रूस पर नए प्रतिबंधों के बीच इन 5 Oil PSU Stocks में निवेश का मौका, ब्रोकरेज ने 63% तक अपसाइड के दिये टारगेट

Last Updated on January 15, 2025 21:52, PM by Pawan

 

अमेरिका द्वारा रूस के तेल और गैस सेक्टर पर लगाए गए नए प्रतिबंधों से तेल बाजार में हलचल मच गई है। इन प्रतिबंधों का असर रूस के कुल तेल निर्यात का 30-45% तक हो सकता है, जिससे तेल और गैस सेक्टर में बड़े निवेश अवसर उभर रहे हैं। इसी संदर्भ में Antique Broking ने प्रमुख तेल कंपनियों के लिए अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस जारी किए हैं।

ONGC

ONGC यानी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह कंपनी तेल उत्पादन के क्षेत्र में लीडिंग है और इसकी आय सीधे कच्चे तेल की कीमतों से जुड़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर तेल की कीमतों में $5 प्रति बैरल की बढ़ोतरी होती है, तो FY26 तक ONGC का मुनाफा 10% तक बढ़ सकता है। Antique Broking ने BUY रेटिंग देते हुए ONGC का टारगेट प्राइस ₹368 तय किया है, जो मौजूदा भाव ₹258.35 के मुकाबले 42% का संभावित रिटर्न दे सकता है।

Oil India

Oil India को भी बढ़ती तेल कीमतों से काफी फायदा होगा। कंपनी ने हाल के सालों में अपने ऑपरेशन में सुधार और लागत घटाने पर जोर दिया है, जिससे इसका मार्जिन बेहतर हो सकता है। BUY रेटिंग देते हुए Oil India का टारगेट प्राइस ₹668 रखा गया है, जो मौजूदा भाव ₹463 के मुकाबले 44% का रिटर्न दे सकता है।

BPCL

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की रिफाइनिंग और तेल विपणन में मजबूत स्थिति है। कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने के बावजूद, कंपनी ने अपने मार्जिन को स्थिर बनाए रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, BUY रेटिंग देते हुए BPCL का टारगेट प्राइस ₹415 तय किया गया है, जो मौजूदा भाव ₹267.80 से 55% का रिटर्न दे सकता है।

HPCL

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) अपनी मजबूत वितरण क्षमता और ग्राहकों तक किफायती उत्पाद पहुंचाने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने रिफाइनिंग मार्जिन को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है, जिससे यह OMCs में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। BUY रेटिंग देते हुए HPCL का टारगेट प्राइस ₹569 रखा गया है, जो मौजूदा भाव ₹363.90 से 56% तक रिटर्न दे सकता है।

IOCL

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) का व्यापक रिफाइनिंग और वितरण नेटवर्क इसे सबसे मजबूत OMC बनाता है। कंपनी ने अपने लागत प्रबंधन और सप्लाई चेन को इतने बेहतर तरीके से संभाला है कि कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बावजूद इसका मार्जिन स्थिर रहता है। BUY रेटिंग देते हुए IOCL का टारगेट प्राइस ₹208 रखा गया है, जो मौजूदा भाव ₹127.32 के मुकाबले 63% का रिटर्न दे सकता है।

Antique Broking की रिपोर्ट बताती है कि इन कंपनियों में निवेश करने का यह सही समय है। जहां ONGC और Oil India जैसी अपस्ट्रीम कंपनियां कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का लाभ उठाने में सक्षम हैं, वहीं BPCL, HPCL और IOCL जैसी OMCs अपनी मजबूत वितरण और रिफाइनिंग क्षमताओं के चलते निवेशकों को आकर्षक रिटर्न दे सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top