Last Updated on January 15, 2025 19:38, PM by Pawan
Tata Power : उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चार इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से दो, दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्राइवेटाइजेशन का रास्ता साफ कर दिया है। यूपी सरकार ने 12 जनवरी को इन दो डिस्कॉम पर बोली लगाने के लिए टेंडर निकाला है। जानकारी के मुताबिक, टाटा पावर लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश की इन दो डिस्कॉम के प्राइवेटाइजेशन के लिए बोली लगा सकती है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को इस बात की जानकारी दी है।
टाटा पावर लगा सकती है बोली
बता दें कि टाटा पावर लिमिटेड उत्तर प्रदेश के जिन दो डिस्कॉम पर बोली लगाने की सोच रहा है, उनमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शामिल है। उत्तर प्रदेश ने इस सप्ताह की शुरुआत यानी 12 जनवरी को अपने दो डिस्कॉम के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर कंपनियों को बोली लगाने के लिए टेंडर निकाला है। इस टेंडर का उद्देश्य दो डिस्कॉम के प्राइवेटाइजेशन के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी यानी PPP मॉडल को
मजबूत बनाना है।
UPPCL भी रखेगा हिस्सेदारी
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) दोनों डिस्कॉम में 49% हिस्सेदारी बनाए रखेगा, जबकि निजी भागीदारी के पास 51% हिस्सेदारी होगी। यूपीपीसीएल राज्य, केंद्र और कार्जदारों को कर्ज चुकाना जारी रखेगा। हांलाकि इस मामले में सीएनबीसी-टीवी18 के द्वारा पूछे गए सवाल पर टाटा पावर ने कोई भी कमेंट नहीं किया है।
टाटा के शेयरों में उछाल
यह देखना अभी बाकी है कि यह प्रक्रिया किस तरह आगे बढ़ती है, क्योंकि बिजली वितरण कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में भारी विरोध हो रहा है। यूपी विधानसभा में भी इल मामले में काफी बहस देखने को मिली थी। वहीं बोली लगाने की खबर के बाद टाटा पावर के शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जो इस समय 1.5% बढ़कर ₹362.4 पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले 12 महीनों में शेयर में कोई खास उछाल नहीं आया है, इसमें केवल 1% की बढ़ोतरी हुई है।
