Last Updated on January 14, 2025 13:41, PM by Pawan
अब तक, आईटी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है, जो ज्यादातर उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं। भारतीय उद्योग जगत के लिए यह तिमाही नरम रहने की संभावना है और बैंकों को एक और नरम तिमाही देखने की उम्मीद है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अतिशय लिमिटेड, बनारस होटल्स लिमिटेड, गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, सयाजी होटल्स (पुणे) लिमिटेड, सीता एंटरप्राइजेज लिमिटेड, एसआरएम एनर्जी लिमिटेड, स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों की रडार पर रहेंगे।
14 जनवरी को इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट; चेक करें फुल लिस्ट
अतिशय लिमिटेड
अतिशय लिमिटेड
बनारस होटल्स लिमिटेड
गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड
हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड
शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड
सयाजी होटल्स (पुणे) लिमिटेड
सीता एंटरप्राइजेज लिमिटेड
एसआरएम एनर्जी लिमिटेड
स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड
HCL ने जारी किए Q3 नतीजे
देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2024- 25 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। शेयर बाजार को सोमवार, 13 जनवरी को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4,350 करोड़ रुपये था। कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट हुए 25 साल पूरे हो गए हैं।