Markets

JSW एनर्जी के शेयरों में 7% की तेजी, कंपनी करने जा रही एक बड़ा अधिग्रहण, PFC-RFC के शेयर भी 5% चढ़े

JSW एनर्जी के शेयरों में 7% की तेजी, कंपनी करने जा रही एक बड़ा अधिग्रहण, PFC-RFC के शेयर भी 5% चढ़े

Last Updated on January 14, 2025 14:01, PM by Pawan

JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर आज 14 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कंपनी को KSK महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। KSK महानदी पावर कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और यह छत्तीसगढ़ में स्थित 3,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मालिक है। सुबह 11.34 बजे के करीब, NSE पर जेएसडब्लू एनर्जी के शेयर 548.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इस लेटर ऑफ इंटेंट को क्रेडिटर्स की कमिटी से मंजूरी के बाद जारी किया गया है। हालांकि इस अधिग्रहण का पूरा होना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से जरूरी नियामकीय मंजूरी मिलने पर निर्भर होगा।

KSK महानदी पावर कंपनी फिलहाल 1,800 मेगावाट (600 मेगावाट के तीन यूनिट) की 95 प्रतिशत क्षमता यूटिलाइजेशन के साथ काम कर रही है। यह क्षमता लंबी और मध्मम अवधि के पावर परचेज एग्रीमेंट्स के तहत आती है।

इसके अलावा, 1,800 मेगावाट (600 मेगावाट के तीन यूनिट) का निर्माण कार्य जारी है। इनमें से एक यूनिट (600 मेगावाट) का 40 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि बाकी 1,200 मेगावाट के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद है। पावर प्लांट में पूरे 3,600 मेगावाट की क्षमता के लिए पानी और कोयला के ट्रांसपोर्टेशन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

इस अधिग्रहण के साथ, JSW एनर्जी की कुल कमिटेड थर्मल जनरेशन क्षमता बढ़कर 7.5 गीगावाट हो जाएगी, जिससे कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 28.2 गीगावाट पर पहुंच जाएगी। यह कदम कंपनी की 2030 से पहले 20 गीगावाट के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में ले जाता है।

JSW एनर्जी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शरद महेंद्र ने कहा, “यह रणनीतिक पहल हमारे देश की बढ़ती एनर्जी डिमांड को पूरा करने की हमारी क्षमता को बढ़ाती है।” KSK महानदी पावर के लिए JSW एनर्जी की बोली को लेटर ऑफ इंटेंट मिलने से इस कंपनी को लोन देने वाली कंपनियों- REC और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) को भी राहत मिली है। इस खबर से इन दोनों सरकारी कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top