Markets

Chartist Talks: निफ्टी फिर छू सकता है जून 2024 का निचला स्तर , इंफोसिस पर लगाएं दांव: आशीष क्याल

Chartist Talks: निफ्टी फिर छू सकता है जून 2024 का निचला स्तर , इंफोसिस पर लगाएं दांव: आशीष क्याल

Last Updated on January 14, 2025 11:36, AM by Pawan

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बड़े इवेंट्स वाले महीनों के दौरान बनने वाले निम्न स्तर महत्वपूर्ण होते हैं। जून 2024 में निफ्टी ने 21,280 के करीब निम्न स्तर बनाया था और उसी के फिर से टेस्ट करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए शॉर्ट से मीडियम टर्म आउटलुक मंदी वाला दिख रहा है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले वीकली हाई ( जो अभी 24,090 के स्तर पर है) से ऊपर बंद होता है तो यह अंदाजा गलत साबित हो सकता है।

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि जब तक अहम इंडेक्सों में स्थिरता नहीं दिखती तब तक वे बीएसई को खरीदने से बचेंगे। लेकिन इंफोसिस में खरीदारी करेंगे। आशीष क्याल को पूंजी बाजारों में दो दशकों से अधिक का अनुभव है।

आशीष ने आगे कहा कि सितंबर 2024 में 26,277 के करीब टॉप बनाने के बाद निफ्टी नीचे की ओर गिर रहा है। सितंबर में करेक्शन शुरू हुआ और वीकली टाइम फ्रेम पर स्पष्ट रूप से लोअर हाईज और लोअर लोज का गठन हुआ है। इसने क्लॉसिकल डॉव थ्योरी टेक्नीक के मुताबिक पूरे मीडियम टर्म ट्रेंड को कमजोर कर दिया है। निफ्टी ने 23,263 के पिछले वीकली निचले स्तर से नीचे जाकर इस निगेटिव ट्रेंड की पुष्टि कर दी है। निफ्टी ने 2023 से कई महीनों के ट्रेंडलाइन सपोर्ट को भी तोड़ दिया है। ऐसे में अब निफ्टी में 22,500 का निचले स्तर भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि बड़े इवेंट्स वाले महीनों के दौरान बनने वाले निम्न स्तर महत्वपूर्ण होते हैं। जून 2024 में निफ्टी ने 21,280 के करीब निम्न स्तर बनाया था और उसी के फिर से टेस्ट करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए शॉर्ट से मीडियम टर्म आउटलुक मंदी वाला दिख रहा है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले वीकली हाई ( जो अभी 24,090 के स्तर पर है) से ऊपर बंद होता है तो यह अंदाजा गलत साबित हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा बैंक निफ्टी 3 जनवरी, 2025 से लाल निशान में बंद हो रहा है। लेकिन इसने अपने पिछले दिन के उच्च स्तर को सुरक्षित रखा है, जो यह दर्शाता है कि प्रत्येक बीतते दिन के साथ मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बैंक निफ्टी ने शीर्ष पर मौजूद हेड एंड शोल्डर पैटर्न को भी तोड़ दिया। पैटर्न के अनुसार इसका लक्ष्य 45,900 के करीब आता है जो जून के निचले स्तर 46,077 के करीब है। इसलिए उसी ओर गिरावट की उम्मीद है। यदि इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 49,800 को तोड़ता है तो यह अनुमान गलत हो जाएगा।

इंफोसिस पर अपनी राय देते हुए आशीष क्याल ने कहा कि आईटी सेक्टर अपने हाई के करीब बने रहने में कामयाब रहा है। ये इस सेक्टर से स्टॉक चुनने के कारणों में से एक कारण है। वहीं, इंफोसिस डेली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न के फॉर्मेशन में है। 2,010 रुपये से ऊपर बंद होने से इस पैटर्न के टूटने की पुष्टि होगी। इसके बाद 2,200-2,220 रुपये के लक्ष्यों के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें कि जब तक नीचे की और 1,880 रुपये का स्तर नहीं टूटता तब तक ही इस तेजी की उम्मीद है। नीचे की तरफ 1,880 रुपये का स्तर टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top