Last Updated on January 13, 2025 20:10, PM by Pawan
Reliance Industries December Quarter Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही और अप्रैल-दिसंबर के बीच की 9 महीनों की अवधि के वित्तीय नतीजों पर चर्चा और मंजूरी के लिए 16 जनवरी को मीटिंग करेगा।
इसके बाद उसी दिन वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सेंसेक्स की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी है। इसका मार्केट कैप 16.78 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 13 जनवरी 2025 को 1240.05 रुपये पर बंद हुई।
सितंबर तिमाही में 5 प्रतिशत गिरा था RIL का मुनाफा
कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 17,394 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफे में 9.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। सितंबर 2024 तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुद्ध कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर मामूली तौर पर बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी।
6 महीनों में 22 प्रतिशत टूटा शेयर
बीएसई के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 6 महीनों में 22 प्रतिशत कमजोर हुआ है। कंपनी में 29 अक्टूबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 50.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 8 जुलाई 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,608.95 रुपये क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,202.10 रुपये 20 दिसंबर 2024 को देखा गया
