Last Updated on January 13, 2025 7:49, AM by Pawan
ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म OYO के शेयर पिछले कुछ महीनों में खरीदने वाली मशहूर हस्तियों में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अमृता राव (Amrita Rao) और बॉलीवुड निर्माता गौरी खान शामिल हैं। गौरी खान ने अगस्त 2024 में सीरीज G फंडिंग राउंड के दौरान OYO के 24 लाख शेयर खरीदे, जहां कंपनी ने इनवेस्टर्स के एक कंसोर्टियम से 1400 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस संबंध में खान की टीम को ईमेल के जरिए सवाल भेजे गए, लेकिन उनका जवाब नहीं मिल सका।
OYO ने एक बयान में दी जानकारी
हाल ही में एक्टर्स और मशहूर हस्तियों द्वारा अपने निवेश को हाई-ग्रोथ वाले स्टार्टअप कंपनियों में डायवर्सिफाई करने का चलन बढ़ा है, जिनका लक्ष्य इन कंपनियों के पब्लिक होने के बाद अच्छा रिटर्न हासिल करना है। OYO ने एक बयान में बताया कि माधुरी दीक्षित, उनके पति डॉ श्रीराम नेने और डॉ रितेश मलिक ने कंपनी में 20 लाख शेयर खरीदे हैं। इस निवेश का वैल्यूएशन सार्वजनिक नहीं किया गया है। डॉ रितेश मलिक, एक चिकित्सक, फ्लेक्स स्पेस कंपनी Innov8 के फाउंडर, Plaksha यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग मेंबर और एक एंजेल निवेशक हैं।
अमृता राव और उनके पति ने भी किया है निवेश
कंपनी ने बताया कि एक अन्य भारतीय सेलिब्रिटी कपल अमृता राव और उनके पति अनमोल सूद, जो एक लोकप्रिय रेडियो जॉकी हैं, ने भी सेकेंडरी मार्केट में ओयो के शेयर खरीदे हैं। Nuvama Wealth ने हाल ही में OYO में अपने निवेशकों, जिनमें कई फैमिली ऑफिस शामिल हैं, की ओर से 100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह निवेश 53 रुपये प्रति शेयर की दर से एक सेकेंडरी ट्रांजैक्शन के माध्यम से किया गया। इसका मतलब है कि कंपनी का वैल्यूएशन 4.6 अरब डॉलर है। हालांकि, यह अभी भी OYO के शिखर के $10 अरब के वैल्यूएशन से काफी कम है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
