Uncategorized

Bear Market में इस नवरत्न Defence PSU के लिए गुड न्यूज, ₹561 करोड़ का ऑर्डर मिला

Bear Market में इस नवरत्न Defence PSU के लिए गुड न्यूज, ₹561 करोड़ का ऑर्डर मिला

Last Updated on January 13, 2025 17:04, PM by Pawan

 

BEL Share Price: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार, 13 जनवरी का दिन बड़े गिरावट वाला रहा. बाजार र में लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट रही और चौतरफा बिकवाली से 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया. निफ्टी 345 अंक गिरकर 23,085 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1048 अंक गिरकर 76,330 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 692 अंक गिरकर 48,041 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तगड़ी पिटाई होती दिखी. इनमें लगातार 4 दिनों से गिरावट दर्ज हो रही है.

BEL को मिला ऑर्डर

इस बीच नवरत्न डिफेंस कंपनी BEL (Bharat Electronic Limited) को एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी ने इसे लेकर अपडेट दिया है. कंपनी को 561 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

BEL ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि “नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम BEL को 23 दिसंबर, 2025 को दिए गए आखिरी डिस्क्लोजर के बाद से 561 करोड़ का अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर में संचार उपकरण, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, सैटकॉम नेटवर्क का अपडेशन, राडार और अग्नि नियंत्रण प्रणाली कलपुर्जे सेवाएं आदि शामिल हैं. इन आदेशों के साथ ही BEL के चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 10,362 करोड़ का ऑर्डर मिला है.”

BEL Share Price

कंपनी की इस खबर के बीच आज BEL का स्टॉक निफ्टी के टॉप 5 लूजर्स में से रहा. शेयर 4.37% गिरकर 259 रुपये पर बंद हुआ. आज के कारोबार में 258.30 रुपये इसका इंट्राडे लो था. वहीं, 268 इंट्राडे हाई था. BEL के शेयरों पर नजर डालें तो डिफेंस स्पेस की कमजोरी साफ दिखाई देती है. ये शेयर पिछले 5 दिनों में करीब 9 प्रतिशत गिरा है, वहीं 1 महीने में करीब 18% गिर चुका है. पिछले 6 महीनों में शेयर 22% नीचे आ चुका है. लेकिन पिछले 1 साल की रफ्तार देखें तो ये 37% ऊपर है. वहीं, पिछले 5 सालों में शेयर में 615% का रिटर्न मिल चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top