Uncategorized

5 साल पहले यहां 10,000 रुपये लगाते तो आज 36 लाख के मालिक होते, बंपर रिटर्न देने वाला शेयर कौन?

5 साल पहले यहां 10,000 रुपये लगाते तो आज 36 लाख के मालिक होते, बंपर रिटर्न देने वाला शेयर कौन?

नई दिल्‍ली: भारतीय शेयर बाजार एनएसई और बीएसई में हजारों कंपनियां सूचीबद्ध हैं। लेकिन, कुछ ही कंपनियां निवेशकों को मोटा मुनाफा दे पाती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है वैंटेज नॉलेज एकेडमी। इसने पिछले कुछ महीनों और सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। ईटी नाउ के अनुसार, वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर ने पिछले पांच सालों में 36000% का तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम लाभांश और बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है। पिछले छह महीनों में ही इस शेयर ने 380 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है।वैंटेज नॉलेज एकेडमी एक एजुकेशन कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2,596.35 करोड़ रुपये है। यह स्मॉल कैप कंपनी अलग-अलग उद्योगों में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन प्रदान करती है।

शानदार रहा है प्रदर्शन

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में कंपनी के शेयर 91 फीसदी और पिछले एक साल में 1800 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। शुक्रवार को यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर 228.10 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर 270.70 रुपये और सबसे निचला स्‍तर 11.71 रुपये रहा है।

अगर किसी निवेशक ने जनवरी 2020 में 10,000 रुपये इस शेयर में लगाए होते (जब इसकी कीमत 0.63 रुपये थी), तो आज उनकी रकम बढ़कर 36 लाख रुपये हो जाती। यह पांच सालों में 36106.35 फीसदी का रिटर्न है। सोचिए, 10 हजार से 36 लाख! कमाल का रिटर्न है न?

ड‍िव‍िडेंड और बोनस शेयर का ऐलान

कंपनी अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम लाभांश और बोनस शेयर देने जा रही है। पिछले हफ्ते एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 0.10 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया है। यह 10 फीसदी का अंतरिम लाभांश है।

लाभांश पाने के हकदार शेयरधारकों की सूची तैयार करने के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025, मंगलवार तय की गई है। इस तारीख को जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें ही लाभांश मिलेगा।

लाभांश के साथ कंपनी के बोर्ड ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की भी सिफारिश की है। यानी हर एक शेयर पर दो नए शेयर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट बाद में तय की जाएगी।

वैंटेज नॉलेज एकेडमी का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है। इसने कम समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। लाभांश और बोनस शेयर का ऐलान निवेशकों के लिए सोने पे सुहागा है। देखना होगा कि आगे कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top