Uncategorized

लो, D’Mart को लेकर आ गई बड़ी खबर, FMCG की टॉप कंपनी से लाए नया CEO, पढ़े विस्तार से

लो, D’Mart को लेकर आ गई बड़ी खबर, FMCG की टॉप कंपनी से लाए नया CEO, पढ़े विस्तार से

Last Updated on January 13, 2025 8:12, AM by Pawan

 

हाइपरमार्केट ऐंड सुपरमार्केट श्रृंखला डीमार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने अंशुल असावा को मुख्य कार्याधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधकीय अधिकारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 15 मार्च से प्रभावी होगी। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।

असावा नेविल नोरोन्हा की जगह लेंगे। नेविल प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर अपना पांच साल का मौजूदा कार्यकाल 31 जनवरी, 2026 को पूरा करेंगे और अपने अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करेंगे। उनके नेतृत्व में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बाजार पूंजीकरण 2,39,841 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017 में सूचीबद्धता के समय 39,988 करोड़ रुपये था। उन्होंने डीमार्ट के स्टोर की संख्या 5 स्टोर से बढ़ाकर 380 पर पहुंचा दी। वित्त वर्ष 2017 में सूचीबद्धता पर शेयर की कीमत इश्यू प्राइस से दोगुनी से ज्यादा हो गई। एक्सचेंज को दी सूचना के मुताबिक, उनके पास एवेन्यू सुपरमार्ट्स की 1.95 फीसदी हिस्सेदारी है और शुक्रवार के बंद भाव के आधार पर उनकी हिस्सेदारी का मूल्यांकन 4,680 करोड़ रुपये बैठता है।

डीमार्ट के नए CEO का प्रोफाइल

आईआईटी रुड़की और आईआईएम लखनऊ के छात्र रहे असावा यूनिलीवर में 30 साल तक काम करने के बाद डीमार्ट से जुड़ रहे हैं। यूनिलीवर में उन्होंने भारत, एशिया और यूरोप में कई अहम भूमिकाएं निभाईं।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक्सचेंज को बताया कि वह अभी थाइलैंड में यूनिलीवर के कंट्री हेड और एशिया में होम केयर बिजनेस इकाई के महाप्रबंधक हैं। भारत में अपने 15 साल के कार्यक्ल में अंशुल ने बिक्री, विपणन व वितरण में कई अहम पदों पर काम किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top