Last Updated on January 12, 2025 11:23, AM by Pawan
ग्रेटर नोएडा के दुजाना थाना क्षेत्र के बादलपुर इलाके में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। इसके बाद जोरदार धमाके हुए इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही 32 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं आई है।
आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। वहीं बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर 25 गायों को बाहर निकाल लिया है। आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी केमिकल फैक्ट्री में रविवार सुबह लगभग 3 बजे आग लगी। फैक्ट्री की आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही हैं। दमकल विभाग फायर ब्रिगेड गाड़ियां भेजकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में नोएडा के डीसीपी सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। 32 दमकल की गाड़ियां आग बुजा रही हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। आग के बीच धमाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है। आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण है। धमाकों और धुएं के कारण आसपास के इलाके में लोग डर के साये में हैं।
गाजियाबाद से भी मंगाई गई दमकल की गाड़ियां
गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद से भी दमकल की गाड़ी मंगाई गई। दमकल विभाग की 32 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किन कारणों से लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।