Markets

Vodafone ने Indus Towers से किया एग्जिट, 2800 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी; 890 करोड़ का बकाया चुकाया

Vodafone ने Indus Towers से किया एग्जिट, 2800 करोड़ में बेची पूरी हिस्सेदारी; 890 करोड़ का बकाया चुकाया

Last Updated on January 10, 2025 20:16, PM by Pawan

ब्रिटेन की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया कि वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्जदाताओं का बकाया चुकाने में किया है। कंपनी ने कहा, “वोडाफोन ग्रुप ने घोषणा की है कि उसने 5 दिसंबर, 2024 को इंडस टावर्स लि. (इंडस) में अपने बाकी 7.92 करोड़ शेयरों की प्लेसिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली। यह इंडस की शेष शेयर कैपिटल का 3.0 प्रतिशत है।”

वोडाफोन के पास अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इनडायरेक्ट सब्सिडियरीज- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से 3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, “बाकी राशि (19.1 अरब रुपये या 22.5 करोड़ डॉलर) का इस्तेमाल शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट यानि एक फंड रेज के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों की खरीद करने के लिए किया गया है। इससे वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 प्रतिशत से बढ़कर 24.39 प्रतिशत हो गई है।” वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन की ओर से जुटाई गई पूंजी से हासिल पैसों का इस्तेमाल इंडस को सर्विस समझौते के बकाया भुगतान के लिए किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top