Markets

Tourism Stocks: इन चार शेयरों पर जेफरीज का दांव, ट्रैवलर्स का शौक बरसाएगा तगड़ा पैसा

Tourism Stocks: इन चार शेयरों पर जेफरीज का दांव, ट्रैवलर्स का शौक बरसाएगा तगड़ा पैसा

Last Updated on January 9, 2025 12:45, PM by Pawan

Tourism Stocks: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर पर बुलिश रुझान अभी भी बना हुआ है। इस सेक्टर के जितने भी स्टॉक्स को जेफरीज कवर कर रहा है, उसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इस सेक्टर से जेफरीज ने चार स्टॉक्स पर दांव लगाया है जिसमें सबसे ऊपर इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) है। इसके बाद इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company), जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) और टीबीओ टेक (TBO Tek) हैं। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर करीब 24 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

क्या है टारगेट प्राइस?

जेफरीज ने इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में निवेश के लिए 5260 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। वहीं इंडियन होटल्स के लिए टारगेट प्राइस 1000 रुपये, जीएमआर एयरपोर्ट्स के लिए 77 रुपये और टीबीओ टेक में निवेश के लिए 1743 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

Tourism Stocks: जेफरीज ने इस कारण लगाया दांव

जेफरीज के मुताबिक देश-विदेश में ट्रैवलिंग की मांग मजबूत बनी हुई है। जेफरीज का कहना है कि इंडस्ट्री का वैल्यूएशन हाई बना हुआ है लेकिन ग्रोथ भी बनी हुई है क्योंकि बाकी खर्चों के मुकाबले भारतीय घूमने-फिरने को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। प्रीमियम और एक्सपेरिमेंटल ट्रैवल को कंज्यूमर प्रिफरेंस, रिकॉर्ड वेडिंग सीजन, एफटीए के ट्रैक पर आने, महाकुंभ और कम सप्लाई के साथ-साथ नवी मुंबई औऱ नोएडा में नए एयरपोर्ट से ट्रैवल एंड टूरिज्म को सपोर्ट मिलेगा। इंडिगो को एयरबस एक्सएलआर एयरक्राफ्ट मिलने लगा है। इन वजहों से ही ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

तेजी से बढ़ रही टूरिज्म इंडस्ट्री

वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में इस क्षेत्र ने भारत की जीडीपी में ₹19.13 लाख करोड़ का योगदान दिया था। इस इंडस्ट्री में रोजगार भी 10 फीसदी की मजबूत ग्रोथ से बढ़ रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ष 2034 तक देश की जीडीपी में यह ₹43.25 लाख करोड़ रुपये का योगदान कर सकती है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top