Last Updated on January 9, 2025 16:59, PM by Pawan
TCS Q3 Result: मुनाफे के मामले में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए दिसंबर 2024 तिमाही उम्मीद से काफी बेहतर रही। हालांकि रेवेन्यू बढ़ा तो है लेकिन अनुमान से कम ही रहा। नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष के तीसरे अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
मनीकंट्रोल के पोल में टीसीएस को 12,308 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे और 64,218 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था। शेयरों की बात करें तो आज नतीजे आने से पहले बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 4036.65 रुपये पर बंद हुआ है।
डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
टीसीएस ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स की गई है।
