Last Updated on January 9, 2025 10:59, AM by Pawan
Swiggy Stock Price: अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयरों के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 625 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर पिछले बंद भाव से 27 प्रतिशत ज्यादा है। बर्नस्टीन की ओर से मिले अपग्रेड से 9 जनवरी को स्विगी के शेयरों में तेजी है।
बीएसई पर कीमत पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक उछलकर 520.70 रुपये के हाई तक चली गई। हालांकि बाद में शेयर थोड़ा नीचे आया। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।
बर्नस्टीन ने उल्लेख किया है कि स्विगी भारत की कन्वीनिएंसी इकोनॉमी में विनर्स में से एक है और सुपर-फास्ट डिलीवरी मॉडल की ओर शिफ्ट से इसे फायदा होगा। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना है कि स्विगी की वर्तमान वैल्यूएशन उचित है। फूड डिलीवरी सेगमेंट में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY25 से लेकर FY27 के दौरान 21 प्रतिशत बढ़ सकती है।
बर्नस्टीन उन कई ब्रोकरेज में से एक है, जिन्होंने हाल ही में स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। दिसंबर 2024 में जेपी मॉर्गन ने भी स्विगी पर ‘ओवरवेट’ कॉल के साथ कवरेज शुरू किया था और 730 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल ने भी ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और 640 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। सीएलएसए ने दिसंबर के महीने में स्विगी पर कवरेज शुरू किया और 708 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ कॉल जारी की।
