Uncategorized

Stock Market News: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर कमजोर शुरुआत, बैंक निफ्टी 250 अंक गिरा

Stock Market News: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर कमजोर शुरुआत, बैंक निफ्टी 250 अंक गिरा

Last Updated on January 9, 2025 9:32, AM by Pawan

 

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में आज 9 जनवरी को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी का दिन है. पिछले हफ्ते इस दिन बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दी थी. आज के संकेतों की बात करें तो थोड़े कमजोर संकेत ही हैं. वैसे आज से तीसरी तिमाही का सीजन शुरू हो रहा है, तो अब बाजार में इस ट्रिगर के चलते भी एक्शन देखने को मिलेगा. आज शाम TCS के नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. वायदा में Tata Elxsi और कैश में IREDA के नतीजे भी आएंगे.

कल FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 2700 करोड़ के शेयर खरीदे थे. सुबह गिफ्ट निफ्टी 68 अंकों की गिरावट पर था. प्री-ओपनिंग में मिली-जुली ओपनिंग के संकेत मिल रहे थे.

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

बुधवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के बीच संभलकर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. डाओ 300 अंकों की रिकवरी के साथ 100 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 170 अंक सुधरकर सिर्फ 10 अंक नीचे बंद हुआ.

फेड के मिनट्स आए, जिसमें महंगाई बढ़ने की चिंता दिखाई दी. नई सरकार की नीतियों में अनिश्चितता के चलते आगे ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. आज अमेरिकी बाजारों में छुट्टी से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे चल रहे थे. निक्केई 300 अंक कमजोर था.

कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 77 डॉलर के नीचे था. सोना 10 डॉलर चढ़कर 2675 डॉलर के पास तो चांदी लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ 31 डॉलर के करीब था. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 77,700 के ऊपर तो चांदी 100 रुपए चढ़कर 91,000 के पास बंद हुई थी.

उधर, कॉपर को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सभी बेस मेटल्स कमजोर थे. LME पर जिंक 4 महीने के निचले स्तर पर तो लेड सवा दो साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ 106 अंक चढ़ा, नैस्डैक 10 अंक गिरा

 

    • LME पर कॉपर को छोड़कर सभी मेटल गिरे

 

    • निफ्टी में TCS, वायदा में Tata Elxsi के नतीजे आएंगे

 

    • FIIs की चौथे दिन बिकवाली, DIIs 16 दिनों से लगातार खरीदार

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top