Uncategorized

खुलासा नियमों के उल्लंघन पर ओला इलेक्ट्रिक को सेबी की चेतावनी

खुलासा नियमों के उल्लंघन पर ओला इलेक्ट्रिक को सेबी की चेतावनी

Last Updated on January 9, 2025 5:03, AM by Pawan

 

बाजार नियामक सेबी ने खुलासा नियमों के उल्लंघन पर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रशासनिक चेतावनी जारी की है। नियामक ने कहा कि कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने शेयर बाजारों को औपचारिक जानकारी देने से काफी पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंपनी की विस्तार योजनाओं का ऐलान किया था।

कंपनी ने 2 दिसंबर को कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर नेटवर्क को चार गुना करने की योजना का ऐलान किया था। कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान चार फीसदी फिसल गया था। लेकिन अंत में ज्यादातर नुकसान की भरपाई करते हुए मामूली बढ़त के साथ करीब 79.54 रुपये पर बंद हुआ।

लिस्टिंग ऑब्लिगेशन ऐंड डिस्क्लोजर रीक्वायरमेंट्स (एलओडीआर) नियमन के तहत सूचीबद्ध कंपनी को ऐसी जानकारी सबसे पहले शेयर बाजारों को देनी होती है। 7 जनवरी को जारी चेतावनी पत्र में नियामक ने कहा कि कंपनी शेयर बाजारों और सभी निवेशकों को समयबद्ध तरीके से सूचना देने में नाकाम रही।

सेबी ने कहा कि इस उल्लंघन को गंभीरता से लिया गया है और कंपनी को अनुपालन के मानकों में सुधार के लिए भविष्य में सावधान रहने की सलाह दी गई है जिसमें नाकाम होने पर प्रवर्तन की कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top