Markets

RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह

RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह

Last Updated on January 8, 2025 19:57, PM by Pawan

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी की तेजी आ सकती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 जनवरी को जारी अपनी एक रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी “खरीदें (Buy)” की सिफारिश को बनाए रखा और इसके लिए 1,690 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह मंगलवार के बंद भाव से करीब 36 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। जेफरीज की रिपोर्ट के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक उछल गए। दोपहर 2.30 बजे के करीब, रिलायंस के शेयर एनएसई पर 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 1,264.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने निफ्टी 50 इंडेक्स से 15% कम प्रदर्शन किया। ऐसा कंपनी के रिटेल बिजनेस की मीडियम-टर्म ग्रोथ को लेकर चिंताओं और मौजूदा वित्त वर्ष में कमाई में धीमी बढ़ोतरी की वजह से हुआ। यह पिछले नौ सालों में पहली बार था जब रिलायंस के शेयरों ने किसी एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया।

2026 में ग्रोथ के संकेत

हालांकि जेफरीज को उम्मीद है कि 2026 के वित्तीय वर्ष में रिलायंस के रिटेल बिजनेस की ग्रोथ मध्य दोहरे अंकों (15-16%) में रह सकत है। इसके साथ ही, रिलायंस जियो की संभावित लिस्टिंग और ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) सेगमेंट का बेहतर होता मुनाफा भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जेफरीज का अनुमान है कि 2026 में रिलायंस का EBITDA 14% की दर से बढ़ेगा और इस ग्रोथ में कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट अपना योगदान देंगे।

वैल्यूएशन हुआ सस्ता

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा बाजार भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन मार्च 2020 के बाद सबसे सस्ती है। मार्च 2020 वह समय था जब कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी।

बरनस्टीन की भी सकारात्मक सिफारिश

जेफरीज के अलावा ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को “आउटपरफॉर्म” की रेटिंग दी है और इनका टारगेट प्राइस 1,520 रुपये प्रति शेयर है। बर्नस्टीन को लगता है कि 2025 का साल रिलायंस के लिए रिकवरी का समय होगा। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे 2025 के दौरान जियो के ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में बिना किसी टैरिफ बढ़ोतरी के 12 फीसदी की उछाल, रिटेल बिजनेस में डबल-डिजिट EBITDA ग्रोथ और कंपनी के रिफाइनिंग मार्जिन (GRMs) में सुधार का अनुमान है।

बाकी एनालिस्ट्स की राय

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को कवर करने वाले 39 एनालिस्ट्स में से 33 ने इसे “खरीदें” (Buy) की रेटिंग दी है। वहीं तीन ने इस शेयर को “होल्ड” और तीन ने बेचने की सलाह दी है। मिराए एसेट सिक्योरिटीज ने इस शेयर को सबसे अधिक 1,950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा स्तर से इस शेयर में करीब 57 फीसदी तेजी की संभावना है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top