Last Updated on January 8, 2025 19:28, PM by Pawan
EMS stocks : आज EMS शेयरों में तेज गिरावट है। दरअसल EMS बाजार में एक बहुत बड़ा खिलाड़ी उतरने को तैयार है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को CCI मंजूरी मिल गई है। पेगाट्रॉन इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने को CCI मंजूरी मिली है। पेगाट्रॉन इंडिया iPhone बनाने वाली कंपनी है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, पेगाट्रॉन इंडिया में कंपोनेंट कारोबार ट्रांसफर करेगी। CCI मंजूरी के बाद EMS शेयरों में आज तेज बिकवाली आई।
कौन है पेगाट्रॉन इंडिया
पेगाट्रॉन इंडिया, पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी है। पेगाट्रॉन इंडिया iPhone बनाने वाली कंपनी है। कंपनी एप्पल के प्रोडक्ट्स नॉर्थ अमेरिका, एशिया और यूरोप में एक्सपोर्ट करती है। इसके पहले नवंबर 2023 में कंपनी ने विस्ट्रॉन में iPhone यूनिट को खरीदा था। बंगलुरु स्थित विस्ट्रॉन यूनिट को 12.5 करोड़ डॉलर में खरीदा गया था। विस्ट्रॉन ताइवान की कंपनी है।
EMS शेयरों के वैल्युएशन
EMS (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग शेयर) शेयरों के वैल्युएशन पर नजर डालें तो केन्स टेक P/E FY26 के 96.9 गुना पर, डिक्सन टेक 90.2 गुना पर, CG पावर 72.5 गुना पर अंबर एंटरप्राइजेज 68.7 गुना पर, Avalon टेक 64.8 गुना पर और सिरमा SGS 45.7 गुना पर ट्रेड कर रहा है।