Uncategorized

शेयर बाजार में भारी उठापटक, निवेशकों के ₹2.34 लाख करोड़ डूबे, छोटे और मझोले शेयरों की जोरदार पिटाई

शेयर बाजार में भारी उठापटक, निवेशकों के ₹2.34 लाख करोड़ डूबे, छोटे और मझोले शेयरों की जोरदार पिटाई

Last Updated on January 8, 2025 16:59, PM by Pawan

Share Market Today: तेज उठापटक के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज 8 जनवरी को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पहले शुरुआती कारोबार में 700 अंकों से ज्यादा टूट गया। हालांकि बाद में इसने वापसी की और कारोबार के अंत में 50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। खासतौर से आईटी शेयरों में तेजी से इंडेक्स को सपोर्ट मिला। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेज बिकवाली दिखी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंडस्ट्रियल्स, बैकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी रही।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.065 फीसदी गिरकर 78,148.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 18.95 अंक या 0.08 फीसदी फिसलकर 23,688.95 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹2.34 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 जनवरी को घटकर 439.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 7 जनवरी को 441.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.34 लाख रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 1.97 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईटीसी (ITC), एशियन पेंट (Asian Paint) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर 0.83 फीसदी से लेकर 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 15 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), सन फार्मा (Sun Pharma) और एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में 1.16 फीसदी से 1.75% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,575 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,066 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,395 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,575 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 96 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 148 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 101 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex133f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। स्टॉक मार्केट  news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top