Uncategorized

NMDC और KIOCL का मर्जर चाहता है स्टील मंत्रालय, फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजा प्रस्ताव

NMDC और KIOCL का मर्जर चाहता है स्टील मंत्रालय, फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजा प्रस्ताव

Last Updated on January 7, 2025 8:30, AM by Pawan

सरकार स्टील इंडस्ट्री में पब्लिक सेक्टर इकाइयों को एकजुट करना चाहती है। इसके तहत स्टील मिनिस्ट्री ने NMDC लिमिटेड और KIOCL लिमिटेड के मर्जर का प्रस्ताव दिया है। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि यह प्रस्ताव तकरीबन महीना भर पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री को सौंपा गया था। एक सूत्र ने 6 जनवरी को बताया, ‘ स्टील मिनिस्ट्री द्वारा NMDC और KIOCL के मर्जर का प्रस्ताव डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE), फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजा गया है।’ इससे साफ है कि सरकार दोनों इकाइयों का मर्जर चाहती है और इसके लिए विभिन्न मंत्रालयों और रेगुलेटरी इकाइयों से जरूरी मंजूरी ले रही है।

KIOCL का पुराना नाम कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड था और यह मिनि-रत्न पब्लिक सेक्टर यूनिट है, जिसका प्रशासनिक कंट्रोल स्टील मिनिस्ट्री के तहत है। इस कंपनी की स्थापना 1976 में हुई थी। आयरन ओर माइनिंग और पेलेट प्रोडक्शन के क्षेत्र में, KIOCL अहम खिलाड़ी है। NMDC नवरत्न कंपनी है और आयरन ओर उत्पादन करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। NMDC ने वित्त वर्ष 2023-24 में 21,294 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया था।

मर्जर प्रक्रिया को कई मंत्रालयों से मंजूरी की जरूरत होगी। इसमें फाइनेंस मिनिस्ट्री के तहत डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE) की मंजूरी भी शामिल है। इसके अलावा, इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी की भी जरूरत होगी। इस प्रस्ताव को फाइनेंस मिनिस्ट्री से मंजूरी का इंतजार है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top