Markets

Bonus Issue: एक शेयर पर मिलेंगे 5 बोनस शेयर, क्या आपके पास है यह स्टॉक?

Bonus Issue: एक शेयर पर मिलेंगे 5 बोनस शेयर, क्या आपके पास है यह स्टॉक?

Last Updated on January 7, 2025 8:30, AM by Pawan

Bonus Issue: माइक्रोकैप कंपनी गुजरात टूलरूम (Gujarat Toolroom) ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 6 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। फाइलिंग के मुताबिक इसके शेयरधारकों को 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि पात्र शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले पांच बोनस शेयर मिलेंगे। गुजरात टूलरूम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज सोमवार को बैठक की और कंपनी के पहले बोनस शेयर इश्यू की घोषणा की। कंपनी के शेयरों में आज 4.95 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 18.04 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

गुजरात टूलरूम ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इसके बोर्ड ने पात्र इक्विटी शेयरधारकों को 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। इसके तहत 1 रुपये के प्रत्येक मौजूदा फुली पेड-अप इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये के 5 नए फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

 

कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि मेंबर्स से अप्रुवल मिलना अभी बाकी है। बोनस शेयर 6 मार्च 2025 को या उससे पहले क्रेडिट किए जाने की संभावना है। बोनस इश्यू के अलावा गुजरात टूलरूम ने अपनी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹100 करोड़ से बढ़ाकर ₹140 करोड़ करने की मंजूरी दी है।

क्यों जारी किया जाता है बोनस शेयर?

बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है।

इससे पहले, गुजरात टूलरूम ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से ₹95.66 करोड़ जुटाए थे। इसमें ब्रिज इंडिया फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड और मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स लिमिटेड जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूशनल प्लेयर्स को हिस्सेदारी आवंटित की गई थी।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top