Last Updated on January 7, 2025 10:06, AM by Pawan
Bokerager Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 7 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें इंद्रप्रस्थ गैस (IGL), जोमैटो, टाइटन, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ओएनजीसी और अरविंद फैशंस जैसी कंपनियां शामिल है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने सीमेंट सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-
1. इंद्रप्रस्थ गैस (IGL)
ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर में “खरीदारी” की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹450 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि BPCL के बोर्ड ने महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी है। यह कंपनी BPCL, IGL और GAIL का ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार की 5% हिस्सेदारी है। यह कंपनी पुणे शहर के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर (CGD) के रूप में अधिकृत है। MNGL की लिस्टिंग से कंपनी के साथ-साथ GAIL के दूसरी अनलिस्टेड CGD निवेशों की वैल्यू बढ़ने की संभावना है।
2. टाइटन (Titan)
ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को “न्यूट्रल” की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस ₹3,600 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के ज्वेलरी सेगमेंट (बुलियन को छोड़कर) ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 26% की ग्रोथ दर्ज की, जो मुख्य रूप से फेस्टिव सीजन में मजबूत मांग के कारण संभव हुआ। तनिष्क स्टोर्स के विस्तार में भी इस तिमाही के दौरान तेजी देखी गई। CaratLane ने 25% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जबकि अन्य स्टैंडअलोन सेगमेंट, जैसे घड़ियां और वियरेबल्स, में प्रदर्शन मिला-जुला रहा।
3. जोमैटो (Zomato)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को “होल्ड” की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर ₹275 प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले ₹335 था। ब्रोकरेज ने कहा कि 2024 के शेयर प्राइस में 100 फीसदी से अधिक उछाल के बाद अब बाजार में स्थिरता की संभावना जताई गई है। हालांकि, क्विक कॉमर्स सेगमेंट में बढ़ती कॉम्पिटीशन को लेकर चिंता बनी हुई है। नई कंपनियों के प्रवेश और मौजूदा खिलाड़ियों की आक्रामक रणनीतियों के कारण डिस्काउंट्स बढ़ने की संभावना है, जिससे मीडियम-टर्म प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है। ब्लिंकिट (BlinkIt) के EBITDA अनुमानों को वित्त वर्ष 2026-27 के लिए घटा दिया गया है।
3. मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers)
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस ₹1,600 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्री-सेल्स ₹4,510 करोड़ के साथ दर्ज की है। कंपनी का मानना है कि वह पूरे वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित प्री-सेल्स लक्ष्य को हासिल कर लेगी।
4. अरविंद फैशंस (Arvind Fashions)
ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 753 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए पिछले तीन सालों में उठाग गए कदमों का अब अशर दिख रहा है। RoE और RoCE क्रमशः 18.5% और 19.9% तक पहुंचने की उम्मीद है। एसेट-लाइट विस्तार और वर्किंग कैपिटल में सुधार से प्रदर्शन को और मजबूती मिलेगी। वर्तमान वैल्यूएशन FY27 EV/EBITDA के 10.5x पर आकर्षक दिख रहा है।
5. ओएनजीसी (ONGC)
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर “हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म” की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के ईस्टर्न ऑफशोर क्षेत्र में उत्पादन में तेजी की उम्मीद है, जिससे घरेलू तेल और गैस उत्पादन में 10-20% की बढ़ोतरी की संभावना है। विंडफॉल टैक्स हटने से ₹75 प्रति बैरल से अधिक का रियलाइजेशन संभव हो सकता है। इसके अलावा, कंपनी का 6% का डिविडेंड यील्ड निवेशकों के लिए आकर्षक है।
6. सीमेंट सेक्टर पर नोमुरा की राय
ब्रोकरेज ने कहा कि सीमेंट सेक्टर में उसका पंसदीदा शेयर ltraTech, Shree Cement, Ambuja और Ramco है। वहीं Nuvoco और ACC पर उसने “न्यूट्रल” की रेटिंग दी है। जबकि Dalmia पर “रेड्यूस” की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा कि सीमेंट सेक्टर में Nomura ने जनवरी महीने में कीमतों में 2 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी दर्ज की है। ईस्टर्न इलाकों में मासिक आधार पर 5 रुपये प्रति बैग की वृद्धि हुई, हालांकि तिमाही आधार पर यह गिरावट ₹5 प्रति बैग रही। उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कीमतें ₹3 प्रति बैग बढ़ी हैं।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।