Markets

Angel One Share: एक ही दिन में करीब 5% चढ़कर 3% से ज्यादा टूटा शेयर, क्या है इस हलचल की वजह?

Angel One Share: एक ही दिन में करीब 5% चढ़कर 3% से ज्यादा टूटा शेयर, क्या है इस हलचल की वजह?

Last Updated on January 7, 2025 8:28, AM by Pawan

Angel One share: फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 6 जनवरी को 4.58 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, बाजार में भारी बिकवाली के बीच यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। यह स्टॉक BSE पर 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 2754.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर 2024 में क्लाइंट बेस में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 2.95 करोड़ हो गई। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 24,860 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3900.35 रुपये और 52-वीक लो 2027.25 रुपये है।

कैसा रहा Angel One का प्रदर्शन?

एंजेल वन ने दिसंबर 2024 और वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए अपने परफॉर्मेंस अपडेट जारी किया है। इसने क्लाइंट बेस, एवरेज क्लाइंट फंडिंग और यूनिक म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) रजिस्ट्रेशन में सालाना बढ़ोतरी और ट्रेडिंग एक्टिविटी और ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में गिरावट दर्ज की।

 

दिसंबर 2024 में कंपनी के क्लाइंट बेस में मासिक आधार पर 2.6 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, कंपनी का ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में 25.9 फीसदी घटकर दिसंबर 2024 में 7.8 लाख रह गया, जबकि मासिक आधार पर इसमें 29.3% की मजबूत वृद्धि हुई।

ऑर्डर की संख्या घटकर 11.9 करोड़ रह गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.0 फीसदी की गिरावट और मासिक आधार पर 8.8% की गिरावट है। एवरेज डेली ऑर्डर पिछले महीने की तुलना में 21.8% और पिछले वर्ष की तुलना में 17.1% घटकर 56.9 लाख रह गए। पिछले महीने की तुलना में यूनिक एसआईपी की संख्या 98.9 फीसदी बढ़कर 872,000 हो गई। कमोडिटी सेगमेंट में सालाना 89.6 फीसदी की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो ₹634 बिलियन थी, लेकिन पिछले महीने की तुलना में इसमें 12.5% ​​की गिरावट आई।

Angel One के शेयरों का प्रदर्शन

एंजल वन के शेयरों में पिछले एक महीने में 16 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 18 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 27 फीसदी टूट चुका है। हालांकि, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 657 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसालगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top