Uncategorized

3 महीने में 28% गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹2450 का रखें टारगेट

3 महीने में 28% गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹2450 का रखें टारगेट

Last Updated on January 7, 2025 20:36, PM by Pawan

IndiaMART InterMESH Shares: इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड के शेयर मंगलवार 7 जनवरी को करीब 6% उछलकर बंद हुए। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने इस रेटिंग को बढ़ाने की जानकारी दी है। इससे पहले इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में पिछले 3 महीने में करीब 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। JM फाइनेंशियल ने अब कंपनी के शेयर ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग दी है, जबकि पहले उसने इस शेयर को बेचने की सलाह दी थी। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इंडियामार्ट इंटरमेश के लिए टारगेट प्राइस भी 2,350 रुपये से बढ़ाकर 2,450 रुपये कर दिया है।

नया टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में सोमवार के बंद भाव से करीब 13 फीसदी तेजी की संभावना को दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान कलेक्शन ग्रोथ में तेज गिरावट और पिछली छह तिमाहियों के दौरान सप्लायर्स को भुगतान में मामूली बढ़ोतरी के चलते स्टॉक में हाल ही में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली थी।

JM फाइनेंशियल ने कहा, “हालांकि हमें तीसरी तिमाही में इन सभी प्रमुख मानकों में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि मीडियम टर्म के नजरिए से स्टैंडअलोन बिजनेस के कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी होगी। इससे पहले दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी। इस ग्रोथ को सप्लायर्स को भुगतान और रिसीएब्लस दोनों में मध्य-एकल अंकों की ग्रोथ से समर्थन मिलेगा।”

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि ग्रोथ को ध्यान में रखकर किसी बड़े निवेश को किए बना कंपनी का कंसॉलिडेटेड EBITDA मार्जिन ऊंचा (34-36%) बना रह सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इंडियामार्ट वित्त वर्ष 2026 में हर तिमाही में 2,500-3,000 भुगतान करने वाले सप्लायर्स को जोड़ता है, तो इससे भुगतान करने वाले सप्लायर्स में मध्य-एकल अंकों की वृद्धि होगी। इसके अलावा, सिल्वर सप्लायर चर्न में स्थिरता और प्लेटिनम कैटेगरी में नियमित प्राइस बढ़ोतरी से रिसीएवप्स में भी इसी दर से सुधार हो सकता है।

बाकी एनालिस्ट्स से बात करें तो, इंडियामार्ट इंटरमेश को कवर करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 9 ने इस स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है, जबकि चार ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, और आठ ने इस स्टॉक को ‘बेचने’ की सिफारिश की है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top