Markets

ITI के शेयर में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, कीमत 19% उछलकर 52 वीक के नए हाई पर

ITI के शेयर में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, कीमत 19% उछलकर 52 वीक के नए हाई पर

Last Updated on January 6, 2025 13:48, PM by Pawan

ITI Stock Price: टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड के शेयर में 6 जनवरी को लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में बंपर खरीद देखने को मिली। इंट्राडे के दौरान बीएसई पर शेयर 19 प्रतिशत तक उछलकर 545.55 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 473.10 रुपये पर ओपन हुआ।

शुक्रवार, 3 जनवरी के सेशन में ITI के शेयर में 20 प्रतिशत की जबर्दस्त तेजी आई थी और 457.25 रुपये पर अपर सर्किट लगा था। अब अपर सर्किट 548.70 रुपये पर लगेगा। धड़ाधड़ हो रही खरीद से कंपनी का मार्केट कैप 51,400 करोड़ रुपये हो गया है।

ITI के शेयर में उछाल की एक अहम वजह निवेशकों का बढ़ता भरोसा है, जिसे सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिए जाने और टेलिकम्युनिकेशंस इक्विपमेंट की बढ़ती मांग से बल मिला है। कई रणनीतिक सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स में ITI की भागीदारी ने इसकी बाजार उपस्थिति को और मजबूत किया है।

3 महीनों में ITI शेयर 112 प्रतिशत मजबूत

शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 210.20 रुपये 25 अक्टूबर 2024 को देखा गया था। बीएसई पर ITI शेयर की कीमत एक साल में 70 प्रतिशत चढ़ी है। 3 महीनों में शेयर 112 प्रतिशत और जनवरी 2025 के केवल 4 सेशंस में 39 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 51000 करोड़ रुपये के करीब है।

ITI, संचार मंत्रालय के टेलिकम्युनिकेशंस विभाग के तहत आती है। कंपनी टेलिकम्युनिकेशंस की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसिंग में विशेषज्ञता रखती है। यह टेलीफोन कम्युनिकेशन0 सर्विसेज और अन्य सहायक समाधान भी प्रदान करती है। कंपनी के शेयर में अक्टूबर 2024 के बाद से लगातार तेजी है। इसने 2 वर्षों में 417 प्रतिशत की बढ़त देखी है।

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, ITI का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,016.20 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी ने 70.10 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,263.63 करोड़ रुपये और शुद्ध घाटा 569 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top