Last Updated on January 6, 2025 12:12, PM by Pawan
नई दिल्ली: बाजार में गिरावट के बीच सरकारी कंपनी ITI लिमिटेड का शेयर आज नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। पिछले दो दिन में इसमें करीब 40% तेजी आई है। शुक्रवार को इसमें 20 फीसदी तेजी आई थी और आज भी यह शुरुआती कारोबार में करीब 20 फीसदी उछल गया। मार्केट खुलते ही यह बीएसई पर लंबी छलांग लगाते हुए 545.55 रुपये पर पहुंच गया जो इसका ऑल-टाइम हाई है। इसके साथ ही दूरसंचार विभाग के तहत आने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
यह कंपनी दूरसंचार उपकरणों के निर्माण, व्यापार और सर्विसिंग तथा अन्य संबद्ध और सहायक सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है। सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट पर जोर दे रही है जिससे कंपनी के इक्विपमेंट्स की डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है। हाल में कंपनी को उत्तराखंड सरकार से 95 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है। इससे कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
कंपनी का परफॉरमेंस
फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की सेल 312.31 फीसदी की उछाल के साथ 1,016.20 crore करोड़ रुपये रही। उसका घाटा भी 44.19 फीसदी घटकर 70.33 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA भी 114.1 परसेंट के सुधार के साथ 6.09 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी कई अहम सरकारी प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ी है जिसका फायदा उसके शेयरों को हो रहा है। पिछले एक साल में इसमें काफी तेजी आई है। 11.40 मिनट पर यह बीएसई पर 15.13% तेजी के साथ 526.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
