Markets

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन को करारा झटका, गुजरात में इनकम टैक्स अधिकारियों ने भेज दिया नोटिस

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन को करारा झटका, गुजरात में इनकम टैक्स अधिकारियों ने भेज दिया नोटिस

Last Updated on January 4, 2025 21:02, PM by Pawan

Suzlon Energy Shares: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में सोमवार को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि सुजलॉन एनर्जी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 1 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स का नोटिस मिला था। फिलहाल शेयर 61.96 रुपये के भाव पर है जोकि इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 3 जनवरी को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है। इस साल 2025 के पहले कारोबारी दिन इसके शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर जाकर बंद हुए थे लेकिन फिर अगले दो कारोबारी दिन इसमें 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और इस प्रकार इस साल यह करीब आधे फीसदी कमजोर हुआ है।

Suzlon Energy को क्यों मिला है नोटिस?

सुजलॉन एनर्जी को अहमदाबाद आयकर विभाग से वित्त वर्ष 2017 के लिए ₹1.01 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह नोटिस वित्त वर्ष 2016-17 में एंप्लॉयीज के पीएफ/ईएसआई कॉन्ट्रिब्यूशंस से जुड़े लेट पेमेंट्स के डिसअलाउंस पर लगे जुर्माने से संबंधित है। कंपनी की योजना इस पेनाल्टी के खिलाफ याचिका दायर करने की है और उसे भरोसा है कि फैसला उसी के पक्ष में आएगा। इससे पहले कंपनी ने खुलासा किया था कि इनकम टैक्स विभाग ने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) के फैसले के बाद वित्त वर्ष 2015-16 और वित्त वर्ष 2016-17 में 260.35 करोड़ रुपये की पेनाल्टी को माफ कर दिया। यह सितंबर तिमाही में कंपनी के 200 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से भी अधिक था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 35.49 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह 142 फीसदी से अधिक उछलकर 12 सितंबर 2024 को 86.04 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top