Markets

Adani Wilmar Q3 Result: भाव बढ़ाने के बावजूद खूब बिका सामान, अदाणी विल्मर के लिए धमाकेदार रही दिसंबर तिमाही

Adani Wilmar Q3 Result: भाव बढ़ाने के बावजूद खूब बिका सामान, अदाणी विल्मर के लिए धमाकेदार रही दिसंबर तिमाही

Last Updated on January 4, 2025 18:37, PM by Pawan

Adani Wilmar Q3 Business Update: कीमतें बढ़ाने के बावजूद अदाणी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर के लिए दिसंबर तिमाही काफी धमाकेदार रही। 6% की हेल्दी वॉल्यूम ग्रोथ पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 33 फीसदी उछल गया। क्विक कॉमर्स को मिलाकर ऑनलाइन सेल्स में भी अच्छी तेजी दिखी और यह सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ गया। शेयरों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसने निवेशकों को करारा झटका दिया था और भाव 11 फीसदी से अधिक कमजोर हुए थे। इस साल यह 6 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा और 3 जनवरी को बीएसई पर यह 328.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

Adani Wilmar Q3 Business Update: खास बातें

अदाणी विल्मर में आज एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि कच्चे माल के महंगे होने के चलते प्रोडक्ट्स के भाव बढ़ाए जाने के बावजूद दिसंबर तिमाही में सेल्स में बढ़ोतरी हुई। सेल्स वॉल्यूम में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़ा। क्विक कॉमर्स समेत ई-कॉमर्स की सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ी।

 

कंपनी दक्षिण भारत में अपना कारोबार बढ़ाने पर जोर दे रही है जिसके चलते ब्रांडेड एडिबल ऑयल्स और फूड्स के वॉल्यूम में सालाना आधार पर करीब 15 फीसदी की तेजी आई। गांवों में तो कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है। इसकी हर प्राइस रेंज में प्रोडक्ट्स पेश करने की स्ट्रैटेजी कारगर साबित हुई। इसके अलावा HOREGA (होटल, रेस्टोरेंट और कैफे/कैटरिंग) चैनल में भी अच्छी तेजी दिखी और अप्रैल-दिसंबर 2024 में वॉल्यूम 35 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा और 600 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू हासिल हुआ।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अदाणी विल्मर के शेयर 26 फरवरी 2024 को 570.60 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 31 फीसदी से अधिक फिसलकर 22 नवंबर 2024 को 279.20 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 17 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 20 फीसदी डाउनसाइड है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top