Uncategorized

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह की कंपनी ला रही है IPO, रहेंगे 50 लाख नए इक्विटी शेयर; सेबी को जमा किया ड्राफ्ट

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह की कंपनी ला रही है IPO, रहेंगे 50 लाख नए इक्विटी शेयर; सेबी को जमा किया ड्राफ्ट

Sunshine Pictures IPO: प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह के मालिकाना हक वाला फिल्म प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स अपना IPO लाना चाहता है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO का ड्राफ्ट दाखिल कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले फिल्म फोर्स का प्रोडक्शन किया था। तब से लेकर अब तक इस कंपनी ने कमांडो: ए वन-मैन आर्मी, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, फोर्स 2, कमांडो 2: द ब्लैक मनी ट्रेल, बस्तर: द नक्सल स्टोरी और द केरल स्टोरी जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट किया है।

सनशाइन पिक्चर्स ने अब तक 10 कमर्शियल फिल्म, 2 वेब सीरीज, 2 टीवी सीरियल और एक शॉर्ट कमर्शियल फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा यह प्रोडक्शन हाउस, जियो स्टूडियोज के साथ दो कमर्शियल फिल्मों को को-प्रोड्यूस कर रहा है। साथ ही प्रसार भारती, दूरदर्शन के लिए केवल एक वेब सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है। इसके अलावा गुड मॉर्निंग रिया, द केरल स्टोरी 2, बुलडोजर और समुक सहित 8 फिल्में और 2 वेब सीरीज प्रोडक्शन के लिए पाइपलाइन में हैं।

Sunshine Pictures IPO में नए शेयरों के साथ-साथ OFS भी

Sunshine Pictures के IPO में 50 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर विपुल अमृतलाल शाह और उनकी पत्नी शेफाली शाह की ओर से 33.75 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। सनशाइन पिक्चर्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल, बावेजा स्टूडियोज और बालाजी टेलीफिल्म्स जैसे नाम शामिल हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने वाली है। Sunshine Pictures के IPO के लिए GYR कैपिटल एडवायजर्स एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर होगी। प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत साल 2010 में हुई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top