Markets

Maruti Suzuki का शेयर 3 दिन में करीब 10% भागा, दिसंबर की मजबूत बिक्री पर ब्रोकरेज हैरान, चेक टारगेट

Maruti Suzuki का शेयर 3 दिन में करीब 10% भागा, दिसंबर की मजबूत बिक्री पर ब्रोकरेज हैरान, चेक टारगेट

Last Updated on January 3, 2025 4:00, AM by Pawan

Maruti Suzuki share: देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में आज 2 जनवरी को 5.49 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 11837.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने हाल ही में दिसंबर महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं, जिसके बाद से इसमें तेजी देखने को मिल रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.72 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 13,675 रुपये और 52-वीक लो 9,738.40 रुपये है।

Maruti Suzuki की बिक्री 30% बढ़ी

दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 30% की बढ़ोतरी हुई और यह पिछले साल दिसंबर में 1.37 लाख यूनिट से बढ़कर 1.78 लाख यूनिट हो गई। दिसंबर में निर्यात भी पिछले साल दिसंबर में 26,884 यूनिट से बढ़कर 37,419 यूनिट हो गया

Maruti Suzuki ने क्या कहा?

गुरुवार को CNBC-TV18 के साथ बातचीत में मारुति सुजुकी के पार्थो बनर्जी ने कहा कि कंपनी के लिए सभी प्रोडक्ट सेगमेंट बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को शोकेस करने की योजना बना रही है, साथ ही इस इवेंट में इलेक्ट्रिक विटारा को भी लॉन्च करेगी। बनर्जी ने कहा कि कंपनी कंपनी तकनीक के मामले में निष्पक्ष (Technology Agnostic) बनी रहेगी और आगे बढ़ते हुए अपने मार्केट शेयर को बनाए रखने पर फोकस करेगी।

Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने गुरुवार को एक नोट में कहा कि वह मारुति द्वारा स्मॉल कार सेगमेंट में दर्ज की गई 29 फीसदी की सालाना ग्रोथ से सकारात्मक रूप से सरप्राइज है। इसने कहा कि दिसंबर के मजबूत आंकड़े इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि त्योहारी सीजन के दौरान कोई असाधारण इन्वेंट्री बिल्ड-अप नहीं हुआ। सिटी ने मारुति सुजुकी को ₹13500 के टारगेट प्राइस के साथ “Buy” रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top