Uncategorized

Experts view : निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा 2025, फार्मा-हेल्थकेयर और टेक्सटाइल शेयरों में तेजी संभव

Experts view : निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा 2025, फार्मा-हेल्थकेयर और टेक्सटाइल शेयरों में तेजी संभव

2025 Market outlook : 2025 निवेशकों के लिए अच्छा साल रहेगा। ऐसा कहना है मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय का। CNBC आवाज़ के साथ बातचीत में सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस साल FMCG में सुधार देखने को मिलेगा और फार्मा-हेल्थकेयर,टेक्सटाइल शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। इस बातचीत में उन्होंने का कहा कि 2024 में सितंबर के बाद बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिला। FIIs बिकवाली और कमजोर नतीजे से बाजार में करेक्शन आया। इतनी तेजी के बाद बाजार में करेक्शन आना सही भी है। इससे मार्केट हेल्दी हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि चौथी तिमाही से कंपनियों के नतीजों में मजबूती आती नजर आ सकती है। तीसरी तिमाही के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहेंगे। लेकिन चौथी तिमाही से नतीजे सुधर सकते हैं। महंगाई भी घट रही है। इससे आरबीआई को ब्याज दर घटाने में मदद मिलेगी। ब्याज दर घटने से बाजार में बहुत बड़ा मोमेंटम आ सकता है। 6 फरवरी के आरबीआई के फैसले में ब्याज दरों पर बाजार की नजर रहेगी। इसके पहले 1 फरवरी को बजट है। इससे भी बाजार को काफी उम्मीदें हैं। ये नई सरकार का पहला पूरा बजट है। ये सरकार के लिए एक लैंड मार्क बजट पेश करने का बहुत अच्छा मौका है। अगर बाजार की उम्मीद के मुताबिक बजट में कुछ अच्छा होता तो बाजार में मोमेंटम वापस आ सकता है।

इस समय बाजार के लिए दो जोखिम हैं। इनमें से पहला है अमेरिकी बाजार में भारत से बेहतर रिटर्न और रुपए की कमजोरी। इनकी वजह से ही हमारे बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली हो रही है। हमें इन दो फैक्टर्स को अपने ध्यान में रखना होगा।

2025 में भी बाजार से अच्छा रिटर्न मिलेगा। लेकिन इसके लिए हमें स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक होना पड़ेगा। सुदीप की राय है कि चौथी तिमाही से FMCG में तेजी बढ़ सकती है। आगे एक्सपोर्ट ओरिएंटेड सेक्टर्स को बूस्ट मिलेगा। इन पर हमें फोक रखना चाहिए। इसके अलावा नए साल में फार्मा-हेल्थकेयर और टेक्सटाइल शेयरों में भी तेजी संभव है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top