Last Updated on January 3, 2025 11:56, AM by Pawan
मार्केट फंडामेंटल्स पर चर्चा करते हुए Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि ट्रंप इफेक्ट, बॉन्ड यील्ड में बढ़त और डॉलर में मजबूती के चलते भारत में डोमेस्टिक स्क्लिकल्स पर दबाव देखने को मिला है। इस करेक्शन में खरीदारी को मौके दिख रहे हैं। बैंकिंग और फाइनेंस में खरीदारी के अच्छे मौके हैं। बजाज फाइनेंस का शेयर काफी अच्छा दिख रहा है। अगले 3 साल में इस शेयर में 20 फीसदी के तेजी संभव है। कंपनी ने खुद भी कहा है कि अगले 5 साल में उनका एयूएम डबल हो सकता है। अगर इकोनॉमी अच्छी रही तो ये 3 साल में भी हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की कॉस्ट ऑफ फंडिंग भी पीक कर गया है। अब इसमें बढ़त की उम्मीद नहीं हैं। कंपनी की क्रेडिट कास्ट को लेकर कुछ चिंताएं हैं। लेकिन ये परेशानी भी मार्च के बाद खत्म होने की संभावना है। ऐसे में बजाज फाइनेंस और अंबुजा सीमेंट जैसे डोमेस्टिक सिक्लिकल शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
सीमेंट सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीमेंट सेक्टर के लिए दूसरी तिमाही सबसे खराब तिमाहियों में रही। इस सेक्टर के लिए तीसरी तिमाही भी बहुत अच्छी रहने के संकेत नहीं हैं। लेकिन चैनल चेक से पता चलता है कि पिछले 15 दिन से सीमेंट की मांग थोड़ी सी बढ़ी है। ऐसे में अब अंबुजा में निवेश के काफी अच्छे मौके दिख रहे हैं। पराग ने बताया की अंबुजा उनकी टॉप होल्डिंग में शामिल है। इसके अलावा बजाज फाइनेंश में भी उनका निवेश है।
रिलायंस पर बात करते हुए पराग ने कहा कि वर्तमान भाव पर रिलायंस को पोर्टफोलियो में होना चाहिए। रिलायंस इंडस्ट्रीज में आगे तेजी बढ़ेगी। RIL का रिटेल कारोबार में और सुधार की उम्मीद है। पराग ने बताया कि उनको पोर्ट फोलियो में ये शेयर टॉप टेन होल्डिंग में शामिल है। इसके अलावा एसबीआई, आवास फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक भी उनके टॉप होल्डिंग में शामिल हैं।
ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए पराग ने कहा कि ग्रामीण भारत में रिकवरी आ रही है। लेकिन शहरी भारत की डिमांड अभी भी सुस्त है। इस समय ऑटो के वैल्यूशन अच्छे नहीं लग रहे हैं। एम&एम के काफी अच्छी प्रोडक्ट लॉन्चिंग की है। इस स्टॉक में निवेशकों की रुचि बनी रहेगी। इसके अलावा टीवीएस मोटर्स भी अच्छा लग रहा है।
पराग ने आगे बताया कि सरकारी बैंकों में उन्हें SBI पसंद है। डिफेंस में HAL बेहतर लग रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस गिरावट में उन्होंने मिडकैप में Granules India में निवेश किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।