Uncategorized

इन 8 ‘पिद्दि‍यों’ ने दिया भौकाली रिटर्न, डायमंड पावर 1,00,000% से ज्‍यादा उछला, दूसरों ने क‍ितना किया मालामाल?

इन 8 ‘पिद्दि‍यों’ ने दिया भौकाली रिटर्न, डायमंड पावर 1,00,000% से ज्‍यादा उछला, दूसरों ने क‍ितना किया मालामाल?

Last Updated on January 3, 2025 22:10, PM by Pawan

नई दिल्‍ली: पिछले चार सालों में छोटी कंपनियों के कुछ शेयरों ने बंपर रिटर्न दिया है। इनमें डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और कई दूसरी कंपनियां शामिल हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 1,07,018% की तेजी दिखाई है। जनवरी 2021 में इसका शेयर 0.14 रुपये का था जो जनवरी 2025 में बढ़कर 154.25 रुपये पर पहुंच गया। मतलब, अगर किसी ने 2021 में इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 10.71 करोड़ रुपये हो गए होते। कंपनी की बिक्री भी वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 343.37 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल 15.46 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, कंपनी को 17.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि पिछले साल 42.88 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

और क‍िन शेयरों ने कर द‍िया मालामाल?

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी 51,433% बढ़कर 2.74 रुपये से 1,409.95 रुपये पर पहुंच गए। इसी तरह, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज, सेजल ग्लास, त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज, NIBE, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी और पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल एंड फिनटेक के शेयरों में भी 329 गुना, 145 गुना, 124 गुना, 112 गुना, 105 गुना और 104 गुना की बढ़ोतरी हुई है।

आगे ये सेक्‍टर कर सकते हैं अच्‍छा

बिजनेस टुडे ने बोनांजा पोर्टफोलियो के वाइस-प्रेसिडेंट अचिन गोयल के हवाले से बताया, 2025 में रियल एस्टेट, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सरकार की किफायती आवास और शहरीकरण की योजनाओं से रियल एस्टेट में तेजी आ सकती है। बढ़ती बिजली की मांग और सरकार के रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों से पावर सेक्टर को फायदा होगा। 1.4 ट्रिलियन डॉलर के निवेश से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निर्माण के नए अवसर पैदा होंगे। बेहतर एसेट क्वालिटी और बढ़ते लोन से बैंकिंग सेक्टर का मुनाफा बढ़ सकता है। गोयल के अनुसार, ‘हालांकि ये सेक्टर अच्छे लग रहे हैं, लेकिन निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और अपने पोर्टफोलियो को विविध रखना चाहिए ताकि आर्थिक उतार-चढ़ाव से निपटा जा सके।’

दूसरी ओर, SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर और CEO अजय गर्ग का मानना है कि BFSI, FMCG और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर 2025 में शानदार रिटर्न दे सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top